script7वें चरण के मतदान पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का बयान, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में घटा वोट प्रतिशत | Chief Election offiicer PC In Lucknow over 7th phase voting | Patrika News
लखनऊ

7वें चरण के मतदान पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का बयान, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में घटा वोट प्रतिशत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू इस बीच मतदान खत्म होते ही लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस की और बताया कि आखिरी चरण के चुनाव में कितने प्रतिशत वोटिंग हुई।

लखनऊMay 19, 2019 / 10:03 pm

Abhishek Gupta

chief election officer

chief election officer

लखनऊ. सातवें और आखिरी चरण के मतदान खत्म होते ही वोट प्रतिशत से ज्यादा देर शाम लोगों में एग्जिट पोल में रूचि दिखी। हालांकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू इस बीच मतदान खत्म होते ही लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस की और बताया कि आखिरी चरण के चुनाव में कितने प्रतिशत वोटिंग हुई। अंतिम चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर 56.84 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले आम चुनाव के मुकाबले 1.88 फीसद ज्यादा है। वहीं सबसे ज्यादा वोट महराजगंज लोकसभा सीट पर तो सबसे कम बलिया में पड़े। इस के साथ 167 उम्मीदवारों की तकदीर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गई।
ये भी पढ़ें- Exit Poll 2019: अखिलेश-मायावती का गठबंधन आया काम, सभी सर्वे में आई चौंकाने वाली तस्वीर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार शाम को प्रेस वार्ता की और बताया कि सातवें चरण में वाराणसी, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, घोसी, देवरिया, सलेमपुर, चंदौली, बलिया, राबर्ट्सगंजस, गाजीपुर, बांसगांव और मीरजापुर में सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि कुशीनगर, चंदौली और पीएम की संसदीय सीट वाराणसी को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में 2014 के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ा है। पिछले चुनाव में काशी में करीब 58.35 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिया था, तो वहीं इस बार वहां 58.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
महराजगंज- 62.40

बलिया- 52.50

गोरखपुर-57.38

कुशीनगर- 56.24

देवरिया- 56.02

बांसगांव- 55

घोसी- 56.90

सलेमपुर- 54.60

बलिया- 52.50

गाजीपुर- 58.10

चंदौली- 57.26

वाराणसी- 58.05
मिर्जापुर- 60.20

रॉबर्ट्सगंज- 54.29

पुलिस ने कहा यह-

वहीं प्रेस वार्ता में पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने मतदान के दौरान चंदौली में हुई घटना को लेकर बताया कि इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किये गए हैं।

Home / Lucknow / 7वें चरण के मतदान पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का बयान, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में घटा वोट प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो