फोन की तरह सरल है नई डिवास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी विधानसभा है। वहीं, ई-विधानसभा को लेकर कहा है कि हमको विकास के लिए तकनीक के साथ आगे बढना होगा। नई डिवाइस फोन की तरह सरल है। इससे समझने में ज्यादा समय नही लगेगा। अभ्यास करते करते जल्द ही सीख जाएंगे। इसके साथ ही देश ई-विधान सभा के विषय में भी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें
जेल में हो गया नींबू घोटाला, तीन माह में कैदियों को पिला दिया 36 कुंतल नींबू
पहले गोरखपुर में सिर्फ एक था मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को लक्ष्य प्राप्त करने की शिक्षा दी। उन्होने उदाहरण देते हुए कहा कि गोरखपुर में मात्र एक मेडिकल कॉलेज था। लेकिन अब के समय में मेडिकल की क्षेत्र में गोरखपुर बेहतरीन हो गया है। दूसरे मेडिकल कॉलेज में अभी काम चल रहा है। गोरखपुर के लोगों को चिकित्सा व्यवस्था के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है। विधायकों से इन मुद्दों पर काम करने के लिए बोले सीएम
- जातिवाद से बाहर निकलना होगा।
- ट्रांसफर और पोस्टिंग से दूर रहे विधायक
- तकनीक के साथ आगे बढ़ने से विकास होगा।
- जनप्रतिनिध जनता से सीधा संवाद करें
- निगटिव सोच से खराब छवि बनती है
- थोड़ी प्रैक्टिस करेंगे तो सीख लेंगे तकनीकी गुर
- हमारी जनता के प्रति जवाबदेही है
- विकास लक्ष्यों के प्राप्क करे
- काम की तैयार होगी मेरिट
यह भी पढ़ें