scriptउत्तर प्रदेश के 52 जिलों में 1241 लोग कोरोना पॉजिटिव, अब तक हुईं कुल 20 मौतें | corona positive total cases in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

उत्तर प्रदेश के 52 जिलों में 1241 लोग कोरोना पॉजिटिव, अब तक हुईं कुल 20 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 141 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले कानपुर के ही 30 हैं…

लखनऊApr 21, 2020 / 09:43 am

नितिन श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश 52 जिलों में 1241 लोग कोरोना पॉजिटिव, अब तक हुईं 20 मौतें

उत्तर प्रदेश 52 जिलों में 1241 लोग कोरोना पॉजिटिव, अब तक हुईं 20 मौतें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के 141 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले कानपुर के ही 30 हैं। साथ ही कोरोना संक्रमित एक यूनानी डॉक्टर की मुरादाबाद में मौत हो गई। इस तरह यूपी में अब तक कोरोना से 20 मौतें हो चुकी हैं। इनके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1241 तक पहुंच गई है। इनमें से 814 तब्लीगी जमात और इनके संपर्क में आए लोग हैं। सोमवार को एटा और सुलतानपुर कोरोना प्रभावित जिलों की सूची में जुड़ गए हैं। कोरोना से प्रदेश में अब 52 जिले प्रभावित हो चुके हैं। अब तक 140 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। इनमें आगरा के 18, लखनऊ के नौ, गाजियाबाद के 13, नोएडा के 43, मेरठ के 17, बरेली के छह लोग शामिल हैं। जबकि 1142 संदिग्ध मरीज हैं।
आगरा में छह मौतें

कोरोना की वजह से प्रदेश में अब तक 20 मौतें हो चुकी हैं। इसमें सबसे ज्यादा छह मौतें आगरा में हुई हैं। इसके बाद मेरठ और मुरादाबाद में तीन-तीन, लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, कानपुर और फिरोजाबाद में एक-एक मौत हुई है। बीते 24 घंटों में आगरा में एक, लखनऊ में दो, गाजियाबाद में पांच, नोएडा में पांच, कानपुर में 30, मुरादाबाद में एक, मेरठ में एक, बुलंदशहर में तीन, हापुड़ में एक, गाजीपुर में एक, फिरोजाबाद में 10, औरैया में एक, बिजनौर में चार, मथुरा में एक, बदायूं में पांच, रामपुर में एक, अमरोहा में सात, एटा में तीन, सुलतानपुर में एक व कन्नौज में एक के साथ 84 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना मीटर यूपी, 21 अप्रेल

कुल केस- 1241
अब तक मौत- 20
नए मरीज- 141
जिले संक्रमित- 52
ठीक हुए 140
संदिग्ध- 1142

यह भी पढ़ें

…तो लखनऊ में बनेगी कोरोना वायरस की दवा, आई बहुत अच्छी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो