scriptयूपी में तेजी से घट रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में सामने आए केवल 141 नए केस | corona positive total cases in Uttar Pradesh India | Patrika News
लखनऊ

यूपी में तेजी से घट रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में सामने आए केवल 141 नए केस

अब कुल मरीजों का आंकड़ा 8888 पहुंचा है, जबकि एक्टिव केस 3383 हैं…

लखनऊJun 04, 2020 / 08:01 am

नितिन श्रीवास्तव

यूपी में तेजी से घट रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में सामने आए केवल 141 नए केस

यूपी में तेजी से घट रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में सामने आए केवल 141 नए केस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित नए केसों में बुधवार काफी कमी आई। बीते 24 घंटे में कुल 141 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 8888 पहुंचा है, जबकि एक्टिव केस 3383 हैं। कोरोना वायरस से गाजियाबाद में पांच मौतों के साथ प्रदेश में 14 और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद अब तक कुल 248 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 81 मरीजों के और स्वस्थ होने के बाद अब तक 5257 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं। यानी 59.2 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। वहीं बुधवार को प्रदेश में 62 और प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्च कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद अभी तक 2466 श्रमिकों में संक्रमण मिल चुका है, यानी कुल रोगियों के 28 फीसद रोगी प्रवासी मजदूर हैं। बुधवार को 3579 संदिग्ध रोगियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
बुधवार को मिले 141 नए कोरोना संक्रमित

यूपी में बुधवार को जो 141 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए उसमें बुलंदशहर में 19, हरदोई में 16, जौनपुर में 10, आगरा में 8, नोएडा में 2, मेरठ में 7, लखनऊ में 4, कानपुर में 1, गाजियाबाद में 3, फीरोजाबाद में 1, रामपुर में 3, अलीगढ़ में 8, हापुड़ में 1, सिद्धार्थनगर में 9, गाजीपुर में 7, आजमगढ़ में 3, बिजनौर में 2, गोरखपुर में 3, प्रयागराज में 3, बहराइच में 2, रायबरेली में 1, गोंडा में 2, लखीमपुर में 1, महाराजगंज में 2, फतेहपुर में 1, बागपत में 2, बलरामपुर में 1, मऊ में 4, चित्रकूट में 3, फर्रुखाबाद में 3, उन्नाव में 1, औरैया में 2, हाथरस में 1 और मीरजापुर में 1 रोगी पाया गया।

कोरोना मीटर यूपी, 4 जून

कुल केस- 8,888
नए मरीज- 141
ठीक हुए- 5257
अब तक मौत- 248
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0
संदिग्ध मरीज- 3579

यह भी पढ़ें

27 जून को आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, हो गया ऐलान

Home / Lucknow / यूपी में तेजी से घट रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में सामने आए केवल 141 नए केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो