scriptयूपी में कोरोना बेकाबू, अब नहीं हो पाएगा कोई होम आईसोलेट, सरकार ने कहा इसकी इजाजत नहीं | Coronavirus in UP no permission for home isolation | Patrika News
लखनऊ

यूपी में कोरोना बेकाबू, अब नहीं हो पाएगा कोई होम आईसोलेट, सरकार ने कहा इसकी इजाजत नहीं

कोरोनावायरस की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1733 नए मामले सामने आए हैं।

लखनऊJul 17, 2020 / 08:24 pm

Abhishek Gupta

Coronavirus Update

Coronavirus Update : आज फिर 3 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, अब तक 862 हुए संक्रमित

लखनऊ. यूपी में कोरोनावायरस (Coronavirus in UP) की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1733 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 45,163 हो गई। यूपी स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन (Amit Mohan) ने बताया कि प्रदेश में कुल एक्टिव केस 16445 है। ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 27,634 हो गई है। संक्रमण से 1084 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 54,207 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। अब तक प्रदेश में कुल मिलाकर 13,79,534 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है। पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 3,339 पूल की जांच की गई, जिसमें 2,907 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 432 पूल 10-10 सैम्पल के थे।
ये भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा- विकास दुबे ने सबसे ज्यादा ब्राह्मणों की हत्या की

होम आईसोलेशन की इजाजत नहीं-

अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में किसी को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी गई है, क्योंकि लक्षणहीन लोगों के घर में आइसोलेट होने से घर के अन्य सदस्यों तथा आइसोलेट व्यक्ति के इधर-उधर आने-जाने से अन्य लोगों में भी संक्रमण का खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को भी कोविड हॉस्पिटल के रूप में काम करने की अनुमति सरकार द्वारा पहले ही दी जा चुकी है। कोविड अस्पताल के रूप में काम कर रहे निजी अस्पतालों द्वारा लिए जाने वाले शुल्क की दर भी पूर्व से ही निर्धारित की जा चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में अनेक निजी अस्पताल कोविड अस्पताल के रूप में कार्य कर रहे है। प्रदेश में एल-1, एल-2, एल-3 अस्पतालों में 1.5 लाख बेड उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें- विकास दुबे एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, यूपी पुलिस ने कहा- फेंक एनकाउंटर कहना सही नहीं

यूपी में 4,679 हॉटस्पॉट-

यूपी सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के कुल 4,679 हॉटस्पॉट है। 892 थाना क्षेत्रों के 10,46,765 मकानों के 61,76,644 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 15,024 है। इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या 11,531 है।

Home / Lucknow / यूपी में कोरोना बेकाबू, अब नहीं हो पाएगा कोई होम आईसोलेट, सरकार ने कहा इसकी इजाजत नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो