लखनऊ

कोरोनाः पीएम मोदी ने यूपी को लेकर कही बड़ी बात, दिए यह निर्देश

सीएम योगी (CM Yogi) असम दौरे के कारण शामिल न हो पाए। उनके स्थान पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (Jay Pratap Singh) ने प्रदेश में कोरोना के हालातों पर पीएम मोदी से चर्चा की।

लखनऊMar 17, 2021 / 07:26 pm

Abhishek Gupta

Modi on Corona

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के मामलों को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक की। इसमें सीएम योगी (CM Yogi) असम दौरे के कारण शामिल न हो पाए। उनके स्थान पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (Jay Pratap Singh) ने प्रदेश में कोरोना के हालातों पर पीएम मोदी से चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ केरल व छत्तीसगढ़ में रैपिड टेस्टिंग ही की जा रही है, जो चिंता का विषय है। अब टियर 2 व टियर 3 शहरों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, अगर इन्हें नहीं रोका तो गांवों में मामले बढ़ सकते हैं और फिर कोरोना को रोक पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि टेस्ट-ट्रैक और ट्रीट को फिर से गंभीरता से लेने के जरूरत है। टेस्टिंग को बढ़ाना होगा, और आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या क 70 फीसदी से ऊपर ले जाना होगा।
ये भी पढ़ें- यूपीः कोरोना मुक्त घोषित हो चुके इन जिलों में फिर बढ़ने लगा संक्रमण, डेढ़ महीने बाद आए सर्वाधिक केस

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में वैक्सीन वेस्ट का आंकड़ा दस प्रतिशत तक पहुंचा है। ये बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। देश में हम करीब 30 लाख वैक्सीन रोज लगा पाए हैं, इसके लिए इसी रफ्तार को आगे बढ़ाना होगा और वैक्सीन वेस्टेज को रोकना होगा।
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग जारी, ग्रामीण महिलाएं तैयार करेंगी पांच लाख मास्क, इतनी होगी कीमत

यूपी में बढ़ रहे मामले-

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले इन दिनों बढ़ते जा रहे हैं। जहां बीते माह कोरोना के सौ से भी कम मामले सामने आ रहे थे, तो वहीं अब यह संख्या बढ़कर 200 पार पहुंच गई है। 16 मार्च को 228 नए केस दर्ज किए गए। यूपी में अब तक कुल 6,05,441 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वर्तमान में 1,838 मामले सक्रिय हैं। अब तक कुल 8,748 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Home / Lucknow / कोरोनाः पीएम मोदी ने यूपी को लेकर कही बड़ी बात, दिए यह निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.