बढ़ने लगे कोरोना वायरस के मरीज, अब टोल पर भी शुरू हुई यात्रियों की जांच
यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) के मामले में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में प्रतिदिन 300-400 नए मामले सामने आ रहे हैं।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) के मामले में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में प्रतिदिन 300-400 नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं स्वस्थ्य होने की रफ्तार भी कुछ धीमी पड़ती दिख रही है। शुक्रवार को प्रदेश में 2366 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, तो 2058 डिस्चार्ज हुए। इससे पहले गुरुवार को भी स्वस्थ्य हुए मरीजों से ज्यादा नए मामले सामने आए। 2237 लोग कोरोना संक्रमित हुए, तो केवल 1518 स्वस्थ्य हुए थे। दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कोरोना की नई लहर को देखते हुए यूपी में सतर्कता पर दोबारा जोर दिया जाने लगा है और अब दूसरे राज्यों से यूपी में प्रवेश करने वाले यात्रियों की टोल प्लाजा पर ही जांच शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें- UP Weather: यूपी के कई जिलों में 29 नवंबर तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, हो सकती है बारिश
लखनऊ में सबसे ज्यादा 3730 एक्टिव केस-
यूपी में अब भी राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं। यहां 3730 मरीजों के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। 978 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक 65820 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके बाद मेरठ व गाजियाबाद में मामले बढ़ते दिख रहे हैं। मेरठ में 2347 एक्टिव मामले हैं। गाजियाबाद में 1430 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,639 है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 5,04,411 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। संक्रमित लोगों में से कुल 7697 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि 1,83,557 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 1,88,19,807 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव में महिलाओं के जरिए कमल खिलाने की तैयारी में बीजेपी, लेकिन इन्हें नहीं मिलेगा टिकट
टोल पर ही जांच-
राजधानी लखनऊ की ओर रुख कर रहे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है। दाखिल होने से पहले टोल प्लाजा पर ही उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। संदिग्ध लक्षण पाए जाने वाले का तत्काल रैपिड किट से टेस्ट किया जा रहा है। अभी तक आगरा एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर ही जांच हो रही थी। लेकिन अब दो और जगह - मोहनलालगंज व इटौंजा टोल प्लाजा - हेल्थ टीम को तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है। एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक, टोल पर लोगों का तापमान नापा जाएगा। बुखार, जुकाम व अन्य लक्षणों वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। दोनों जगह दो-दो हेल्थ टीम होगी। एक टीम में तीन-तीन सदस्य होंगे। इसके लिए संबंधित सीएचसी को निर्देश जारी कर दिया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज