scriptकोरोना, जीका व डेंगू के बीच बढ़ा डायरिया का खतरा, जानें क्या है बचाव | Danger of diarrhea increased in UP | Patrika News
लखनऊ

कोरोना, जीका व डेंगू के बीच बढ़ा डायरिया का खतरा, जानें क्या है बचाव

डायरिया बच्चों के लिए घातक साबित हो सकता है इसके लिए समय पर इलाज उपलब्ध कराना आवश्यक है। डॉक्टरों का कहना है कि डायरिया से बचा जा सकता है इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

लखनऊOct 30, 2021 / 11:33 am

Prashant Mishra

daieeriya.jpg
लखनऊ. एक ओर जहां प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है, कानपुर में जीका वायरस से संक्रमित मिले हैं, डेंगू के मरीजों की भी पुष्टि हो रही है इसी बीच राजधानी लखनऊ में बच्चों में डायरिया के मामलों ने भी दस्तक दे दी है। इटौंजा क्षेत्र में डायरिया ने बच्चों को शिकार बनाया वही शहीद पथ स्थित ओमेक्स सिटी में अब आठ बच्चे डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं हालांकि बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारों का कहना है कि डायरिया बच्चों के लिए घातक साबित हो सकता है। इसके लिए समय पर इलाज उपलब्ध कराना आवश्यक है। डॉक्टरों का कहना है कि डायरिया से बचा जा सकता है इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
डायरिया से बचाव

-साफ पानी का प्रयोग

-बाहर के खाने से बचाओ

-साफ सफाई का विशेष ध्यान

-शौच के बाद हाथों की सफाई

-पेट दर्द पर चिकित्सा की सलाह
-बच्चों के लिए उबले पानी का प्रयोग

डायरिया के लक्षण

-लूज मोशन

-बुखार आना

-पेट में दर्द

-उल्टी

-पेट में ऐठन महसूस होना

-कमजोरी

Home / Lucknow / कोरोना, जीका व डेंगू के बीच बढ़ा डायरिया का खतरा, जानें क्या है बचाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो