scriptडीजल-पेट्रोल के बाद अब खाद्य तेलों के भी कीमतें बढ़ीं, दाल-सब्जी भी हुई महंगी, जानें- बाजार का रेट | edible oils daal onion vegetable rates increased in up sultanpur | Patrika News
लखनऊ

डीजल-पेट्रोल के बाद अब खाद्य तेलों के भी कीमतें बढ़ीं, दाल-सब्जी भी हुई महंगी, जानें- बाजार का रेट

सुलतानपुर की नवीन कृषि मंडी अमहट के थोक आढ़तिया व बाजार पर नजर रखने वाले अन्य जानकारों का कहना है कि लगातार बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों की वजह से हर चीज की ढुलाई महंगी हो रही है, जिसके चलते सब्जियों से लेकर खाद्य पदार्थों के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं

लखनऊMar 01, 2021 / 01:52 pm

Hariom Dwivedi

photo_2021-03-01_13-18-50.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही सब्जियों और खाद्य तेलों के बढ़ते दामों ने लोगों की कमर तोड़ दी है। बीते कुछ दिनों में जहां सब्जियों के भाव बेतहाशा बढ़ रहे हैं वहीं, खाद्य तेल के भावों में अप्रत्याशित उछाल देखने को मिल रहा है। सब्जियों के साथ ही दालों की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का पूरा बजट बिगाड़ दिया है। सुलतानपुर की नवीन कृषि मंडी अमहट के थोक आढ़तिया बबलू राइन व बाजार पर नजर रखने वाले अन्य जानकारों का कहना है कि लगातार बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों की वजह से हर चीज की ढुलाई महंगी हो रही है, जिसके चलते सब्जियों से लेकर खाद्य पदार्थों के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं।
जानकारों का कहना है कि 6 माह में सरसों के तेल और रिफाइंड तेल के दामों में तेजी आई है। सरसों के तेल के दाम में अचानक आए उछाल ने उपभोक्ताओं की कमर तोड़ दी है। किराने की दुकानों पर जो सरसों का तेल 125 से 135 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था, अब वह अब बढ़कर 150 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। शहर के चौक इलाके में किराना व्यवसाई दीनदयाल ने बताया कि सरसों तेल के दाम में कभी भी इस तरह इजाफा इसके पहले नहीं हुआ था। इसके अलावा रिफाइंड भी 25 से 30 प्रति लीटर महंगा हो गया है। पहले जो रिफाइंड 100 रुपए प्रति लीटर बिकता था आज उसकी कीमत 130 रुपए प्रति लीटर है।
खाद्य तेलों के दाम बढ़ने से महिलाओं की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है । भदैया ब्लॉक के लोदीपुर गांव की मीना देवी ने बताया कि पहले दाल प्रति किलो में और रिफाइंड तेल लीटर में खरीदा जाता था, लेकिन महंगाई बढ़ने से अब तेल की खरीदारी पाव में हो रही है। इसी गांव के संतोष कुमार ने बताया कि काफी दिनों से घर में सब्जी बनाने के लिए सरसों तेल की जगह रिफाइंड का ही प्रयोग किया जाता है, लेकिन अब वह भी खरीद पाना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

पेट्रोल-डीजल के बाद अब प्याज के बढ़े दामों ने रुलाया, यहां 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा प्याज, जानें- वजह



डेढ़ महीने में दोगुनी हुईं प्याज की कीमतें
सुलतानपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में प्याज की कीमत 50 रुपए प्रति किलो पार कर चुकी हैं। सुलतानपुर थोक प्याज विक्रेता अंसार अहमद बताते हैं कि जिले की अमहट मंडी में थोक बाजार में प्याज 45-50 रुपये में प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है, जबकि बाजार में खुदरा विक्रेता लगभग 55 से 60 रुपए तक प्रति किलोग्राम तक प्याज बेच रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने में प्याज की कीमत
लगभग दोगुनी हो गई है।
सब्जियों के भाव (रुपए प्रति किलो)
आलू, पहले- 10 रुपए, अब 12 रुपये
बैंगन, पहले- 8 रुपए, अब- 10 रुपए
शिमला मिर्च, पहले- 35 रुपए, अब- 40 रुपये
हरी मिर्च, पहले 35 रुपए, अब- 40 रुपए
लहसुन, पहले- 80 रुपए, अब 85 रुपए
यह भी पढ़ें

अगर आपके पास है राशन कार्ड तो मार्च से मुफ्त मिलेगा यह, नियम यूपी के सभी जिलों में लागू



दाल के भाव भी चढ़े (रुपए प्रति किलो)
अरहर (थोक) पहले- 95 रुपए, अब- 100 रुपए
अरहर (खुदरा) पहले- 110 रुपये, अब- 120 रुपए
मसूर (थोक) पहले- 70 रुपए, अब- 80 रुपए
मसूर (खुदरा), पहले 75 रुपए, अब- 80 रुपए
मूंग (थोक) पहले- 90 रुपए, अब 100 रुपये
मूंग (खुदरा) पहले 100 रुपए, अब 110 रुपए
मटर (थोक) पहले, 70 रुपए, अब 75 रुपए
मटर (खुदरा) पहले- 75 रुपये, अब 85 रुपए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो