scriptरातोंरात इस अफसर को बुलाकर ED ने पूछे ये सवाल, कई घंटों के पूछताछ के बाद ये बात आई सामने, खुलासे से मचा हड़कंप | Enforcement Directorate inquiry with IAS DM Abhay Singh | Patrika News
लखनऊ

रातोंरात इस अफसर को बुलाकर ED ने पूछे ये सवाल, कई घंटों के पूछताछ के बाद ये बात आई सामने, खुलासे से मचा हड़कंप

-लखनऊ कार्यालय बुलाकर पुछताछ की
-ईडी की नजर हर रोज आईएएस अफसरों पर तेज होती जा रही है

लखनऊSep 13, 2019 / 11:21 am

Ruchi Sharma

रातोंरात इस अफसर को बुलाकर ED ने पूछे ये सवाल, कई घंटों के पूछताछ के बाद ये बात आई सामने, खुलासे से मचा हड़कंप

रातोंरात इस अफसर को बुलाकर ED ने पूछे ये सवाल, कई घंटों के पूछताछ के बाद ये बात आई सामने, खुलासे से मचा हड़कंप

लखनऊ. खनन घोटाले (Mining scam) में आरोपित बुलंदशहर के पूर्व डीएम अभय सिंह (DM Abhay Singh) पर एक बार फिर (ईडी) प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने लखनऊ कार्यालय बुलाकर पुछताछ की। ईडी की नजर हर रोज आईएएस अफसरों पर तेज होती जा रही है। इसके तहत ईडी जल्द ही दो और आईएएस (IAS) अधिकारियों 2009 बैच के विवेक व 2011 बैच के देवी शरण उपाध्याय से पूछताछ की तैयारी में है। गुरुवार को हुई पूछताछ में ईडी के सवाल आईएएस अभय की संपत्ति पर, उनके द्वारा दाखिल आयकर रिटर्न व सीबीआई के छापे के दौरान उनके बुलंदशहर के जिलाधिकारी आवास से बरामद 47 लाख रुपये की रकम पर केंद्रित रहे। सूत्रों का कहना है कि जवाब में आईएएस जो कारण बताए ईडी ने उससे संबंधित दस्तावेज तलब किए हैं। अभय ने हालांकि कुछ दस्तावेज ईडी को सौंपे भी।
सूत्रों के अनुसार ईडी (ED) ने सबसे पहले सीबीआई छापे में उनके सरकारी आवास से बरामद नकद 47 लाख रुपये के संबंध में सवाल किए। इसके बाद खनन पट्टों को मंजूरी देने के संबंध में सवाल किए गए। आपको बता दें कि खनन का प्रकरण पूवर्वती सपा सरकार (SP Government) के कार्यकाल का है।
जानिए कौन है अभय सिंह

आईएएस अभय उस समय फतेहपुर जिले के डीएम थे। खनन पट्टों का मंजूरी देने का विवाद फतेहपुर जिले से ही संबंधित है। मौजूदा सरकार ने उन्हें बुलंदशहर का डीएम (DM) बनाया था। बुलंदशहर में डीएम पद पर तैनाती के दौरान ही सीबीआई ने उनके सरकारी आवास पर छापा मारा था।

Home / Lucknow / रातोंरात इस अफसर को बुलाकर ED ने पूछे ये सवाल, कई घंटों के पूछताछ के बाद ये बात आई सामने, खुलासे से मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो