scriptकाशी में बनकर तैयार हुआ देश का पहला वीआईपी लाउंज, आईआरटीसी एक ही छत के नीचे देगा लजीज व्यंजन सहित अन्य सुविधाएं | First Cultural Based VIP Lounge in Kashi People will get All Facility | Patrika News
लखनऊ

काशी में बनकर तैयार हुआ देश का पहला वीआईपी लाउंज, आईआरटीसी एक ही छत के नीचे देगा लजीज व्यंजन सहित अन्य सुविधाएं

First Cultural Based VIP Lounge in Kashi People will get All Facility- काशी में देश का पहला कल्चरल बेस्ड वीआईपी लाउंज बनकर तैयार हो गया है। यह लाउंज कैंट रेलवे स्टेशन पर बना है। यहां आने वाले लोगों को हाई फाई सभी सुविधाएं दी जाएंगी। इस एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्री एक ही छत के नीचे लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने के साथ ही बनारस की कला, संस्कृति और सभ्यता से रूबरू भी हो सकेंगे।

लखनऊOct 01, 2021 / 02:19 pm

Karishma Lalwani

First Cultural Based VIP Lounge in Kashi People will get All Facility

First Cultural Based VIP Lounge in Kashi People will get All Facility

लखनऊ. First Cultural Based VIP Lounge in Kashi People will get All Facility. काशी में देश का पहला कल्चरल बेस्ड वीआईपी लाउंज बनकर तैयार हो गया है। यह लाउंज कैंट रेलवे स्टेशन पर बना है। यहां आने वाले लोगों को हाई फाई सभी सुविधाएं दी जाएंगी। इस एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्री एक ही छत के नीचे लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने के साथ ही बनारस की कला, संस्कृति और सभ्यता से रूबरू भी हो सकेंगे। इसके अलावा इस लाउंज में यात्री वातानुकूलित माहौल में रुककर ट्रेन का इंतजार भी कर सकते हैं। यह लाउंज तीन करोड़ की लागत से बनाया गया है और प्लेटफार्म नम्बर 1 पर इसे बनाया गया है। माना जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जल्द ही हाईटेक सुविधाओं से लैस इस वीआईपी लाउंज की सौगात काशी को दे सकते हैं।
बनारस की थीम पर बना है लाउंज

यह वीआईपी लाउंज बनारस की खास थीम पर तैयार किया गया है। लाउंज की दीवारों के साथ वॉल्स सीलिंग पर यात्रियों को बनारसी साड़ी (Banarasi Sadi) की झलक देखने को मिलेगी। इसके अलावा दीवारों पर काशी से जुड़े महापुरुषों की तस्वीरों को आकर्षण ढंग से सजाया गया है। वाराणसी की माटी कला को भी दीवारों पर उकेरा गया है।
85 रुपए प्रति घंटा होगा किराया

वीआईपी सुविधा वाले इस लाउंज के लिए यात्रियों को 85 रुपये खर्च करने होंगे। 85 रुपये में यात्रियों को यहां घण्टे भर रुकने की व्यवस्था के साथ फ्री कॉफी, वाई फाई और यूरिनल को व्यवस्था मिलेगी। उसके बाद 70 रुपये प्रतिघन्टे की दर से चार्ज किया जाएगा।
चार्जेबल होगा घंटो ठहरना

बाबा श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर, सारनाथ, गंगा घाट, बीएचयू समेत काशी की पहचान की पेंटिंग सजाई गई है। इतना ही नहीं म्यूरल आर्ट भी बनाए गए हैं। लाउंज में बैठकर ट्रेन का इंतजार करने के लिए यात्रियों को शुल्क देना होगा। रेस्टुरेंट में खाने का शुल्क अलग से वहन करना होगा। एग्जीक्यूटिव लाउंज में होटल की तरह वॉशरूम, टीवी, न्यूज पेपर व मैगजिन, वाई-फाई की सुविधा, खान-पान के लिए वीवीआईपी रेस्टुरेंट और दो से तीन घंटे तक ठहरने का इंतजाम होगा। जो चार्जेबल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो