LPG गैस सिलंडर सीधे एजेंसी से लाइये इतने रुपये बचाइये
- एक नियम जो सस्ता कर सकता है आपका घरेलू सिलिंडर
- आपको वापस मिल सकता है सिलिंडर का डिलिवरी चार्ज
- इस नियम को फाॅलो करके वापस पा सकते हैं शुल्क

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. महंगाई का असर किचन पर न पड़े हो ही नहीं सकता। घरेलू एलपीजी गैस सलिंडर पर महंगाई की मार पड़ी है। 16 दिसंबर को एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है। 644 रुपये में मिलने वाला 14.2 किलोग्राम वाला सिलिंडर 694 रुपये का हो चुका है। पर अगर आप चाहें तो इसमें करीब 20 रुपये की छूट पा सकते हैं। यह कोई नया आदेश नहीं बल्कि पुराना नियम है जिससे ज्यादातर उपभोक्ता अनजान हैं। ये ऐसा नियम है जो आपके पैसे बचाएगा।
एलपीजी सिलिंडर लेने के दो तरीके हैं। पहला ये कि आप इसे बुक करें और सीधे होम डिलिवरी करा लें। दूसरा ऑप्शन बुकिंग के बाद एजेंसी से जाकर खुद गैस लेने का है। ज्यादातर लोग होम डिलिवरी का ऑप्शन चुनते हैं। इसी विकल्प में छुपी है आपकी बचत। अगर आप बुकिंग कराने के बाद होम डिलिवरी के बजाय गैस एजेंसी से गोडउन से जाकर सिलिंडर लेने का ऑप्शन चुनें तो आप एजेंसी से करीब 20 रुपये (19 रुपये 50 पैसे) वापस ले सकते हैं।
दरअसल सिलिंडर की बुकिंग के समय ही आपसे डिलिवरी चार्ज भी ले लिया जाता है। पर अगर आप होम डिलिवरी का विकल्प नहीं चुनते और गैस एजेंसी के गोदाम से खुद जाकर सिलिंडर लेते हैं तो नियमतः एजेंसी को आपको डिलिवरी चार्ज वापस करना होता है। नियम के मुताबिक एजेंसी आपको ये पैसे लौटाने से मना नहीं कर सकती। आप गैस चाहे जिस कंपनी से भी लें, डिलिवरी चार्ज सब जगह एक ही होता है। पहले यह राशि 15 रुपये थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर 19 रुपये 50 पैसे कर दिया गया है।
अगर कोई गैस एजेंसी संचालक उपभोक्ता द्वारा गोदाम से खुद जाकर सिलिंडर लेने के बावजूद उसे डिलिवरी चार्ज लौटाने से मना करता है तो उसकी शिकायत की जा सकती है। शिकायत करना बेहद आसान है। टोल फ्री नंबर 18002333555 पर काॅल करके इसकी जानकारी देनी होती है इसके बाद एजेंसी पर कार्रवाई भी हो सकती है। यानि नियम के प्रति जागरूक रहकर बचत की जा सकती है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज