scriptफिर से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, तीन दिनों तक जारी रहेगा आंधी और बारिश का सिलसिला, गर्मी से मिलेगी राहत | IMD forecast weather update rain storm latest updates | Patrika News
लखनऊ

फिर से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, तीन दिनों तक जारी रहेगा आंधी और बारिश का सिलसिला, गर्मी से मिलेगी राहत

आंधी और बारिश के चलते तापमान में अच्छी खासी गिरावट की संभावना है…

लखनऊMay 27, 2020 / 09:20 am

नितिन श्रीवास्तव

फिर से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, तीन दिनों तक जारी रहेगा आंधी और बारिश का सिलसिला, गर्मी से मिलेगी राहत

फिर से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, तीन दिनों तक जारी रहेगा आंधी और बारिश का सिलसिला, गर्मी से मिलेगी राहत

लखनऊ. इस साल पड़ रही भीषण गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। मंगलवार को बांदा जिला देश का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। जबकि सोमवार को प्रयागराज दूसरा सबसे गर्म शहर था। आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को बांदा में भयंकर गर्मी थी। पिछले 25 सालों में सिर्फ एक बार ही इससे पहले ऐसी गर्मी पड़ी थी। बांदा में मंगलवार को तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बांदा के साथ ही पूरे प्रदेश में भी गर्मी का कहर जारी है। पूरा प्रदेश ही भीषण लू की चपेट में है। फिलहाल अब कोई ऐसा जिला नहीं बचा है, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे हो।
तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा

वाराणसी में 46 डिग्री सेल्सियस,
कानपुर में 45.6 डिग्री सेल्सियस,
उरई में 46.5 डिग्री सेल्सियस,
प्रयागराज में 47.6 डिग्री सेल्सियस,
सुल्तानपुर में 45.4 डिग्री सेल्सियस,
लखीमपुर खीरी में 43.4 डिग्री सेल्सियस,
शाहजहांपुर में 44 डिग्री सेल्सियस,
गोरखपुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस,
बलिया में 43 डिग्री सेल्सियस।

28 मई के बाद मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को गर्मी और बढ़ेगी। प्रदेश भर के जिलों का तापमान और बढ़ेगा। राजधानी के अमौसी स्‍थ‍ित आंचल‍िक मौसम व‍िज्ञान केंद्र के न‍िदेशक जेपी गुप्‍ता ने बताया कि 28 मई की रात से प्रदेश के कई जिलों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। 29 और 30 मई तक पूरे प्रदेश का मौसम बदल जायेगा। पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने के कारण आंधी और बारिश का सिलसिला 3 दिनों तक प्रदेश में जारी रहेगा। इससे तापमान में अच्छी खासी गिरावट की संभावना है।

Home / Lucknow / फिर से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, तीन दिनों तक जारी रहेगा आंधी और बारिश का सिलसिला, गर्मी से मिलेगी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो