scriptCold Wave Alert : ठंड से बढ़ी ठिठुरन, सीतापुर, रहीमाबाद , हरदोई सहित कई जिलों में आईएम डी ने जारी किया अलर्ट | IMD issues cold wave warning for several districts including Sitapur, Rahimabad, Hardoi | Patrika News
लखनऊ

Cold Wave Alert : ठंड से बढ़ी ठिठुरन, सीतापुर, रहीमाबाद , हरदोई सहित कई जिलों में आईएम डी ने जारी किया अलर्ट

Winter Updates: विंड पैटर्न के बड़े बदलाव की वजह से सर्द हवाएं रुक – रुक कर चलने लगी है, जिससे सिहरन बरकरार है।मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की।

लखनऊDec 19, 2023 / 07:45 am

Ritesh Singh

TodayWeatherReport

TodayWeatherReport

UP Weather Alert Today: ठंड आने के बावजूद मौसम विभाग लगातार तापमान में गिरावट होने अलर्ट जारी कर रहा है इस बार मौसम विभाग ने कहा कि सर्दी में तेजी होने की भी संभावना है। लेकिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में अच्छी धूप और सुबह शाम सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें

काले कोर्ट के आगे मजबूर हुई खाकी, खूब मिली गालियां , वीडियो वायरल


IMD Weather forecast: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में जल्दी विंड पैटर्न में बदलाव होने और उत्तरी सर्द हवाओं का मैदानी इलाकों में दस्तक होने वाली है। ऐसे में सप्ताह भर प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना है। दिन और रात के तापमान में दो-तीन डिग्री तक गिरावट होने की आशंका है। तापमान में गिरावट से सर्दी में तेजी होने की संभावना है।

IMD Weather : 20 दिसंबर तक शुष्क रहेगा मौसम

यूपी मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर के अंत तक पूरब से लेकर पश्चिम तक घना कोहरा छाएगा। 19 से 25 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मध्यम से तेज कोहरे की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को बादल छा सकते हैं, जिससे रात में ठंड बढ़ जाएगी। 20 दिसंबर को आगरा समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिरकर सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके बाद धुंध के साथ कोहरा छाया रहेगा।फिलहाल 2-3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा।
जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विछोभ एवं चक्रवात के अवशेष का प्रभाव समाप्त होने से ठंड के तेवर तीखे होने लगे है। वहीं प्रदेश में चल रही उत्तरी पश्चिमी हवाओं में कमी आने के कारण प्रदेश से कुछ इलाकों में आने वाले 48 घंटे तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।पूर्वी और पश्चिमी यूपी के भी अलग-अलग स्थानों पर कोहरा देखने को मिलेगा।

अपने शहरों का तापमान

. लखनऊ का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।
. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

. बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
. आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

Hindi News/ Lucknow / Cold Wave Alert : ठंड से बढ़ी ठिठुरन, सीतापुर, रहीमाबाद , हरदोई सहित कई जिलों में आईएम डी ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो