scriptगर्मी की छुट्टियों पर रेलवे का तोहफा, छुट्टी मनाने के लिए स्पेशल ट्रेनों में बुक कराएं टिकट | Indian railway will start summer special train for passenger | Patrika News
लखनऊ

गर्मी की छुट्टियों पर रेलवे का तोहफा, छुट्टी मनाने के लिए स्पेशल ट्रेनों में बुक कराएं टिकट

Railway special train for summer vacation: लखनऊ से दिल्ली जाने वाली गोमती, लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में जहां वेटिंग का आंकड़ा अभी से 100 पार चल रहा है वहीं लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी जैसी गाड़ियों में भी लंबी वेटिंग से यात्रियों के लिए दिक्कतें पैदा हो रही हैं। लखनऊ से उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों को अभी से जनता एक्सप्रे व दून जैसी गाड़ियों में सीटें नहीं मिल रही हैं। ‌

लखनऊApr 25, 2022 / 10:45 am

Prashant Mishra

train2.jpg
Railway special train for summer vacation: गर्मी की छुट्टियों में वेटिंग से जूझ रहे यात्रियों को सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। इसके तहत उत्तर पूर्वोत्तर व उत्तर मध्य रेलवे की ओर से 62 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जबकि, रेगुलर ट्रेनों में 78 जनरल, एसी अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएंगी। इससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगा। वहीं, जिन लोगों ने इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट लिया है। उन्हें भी आने वाले दिनों में कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। ऐसे में गर्मी की छुट्टी मानाने की योजना बनाने वाले लोगों को इस गर्मी में वेटिंग टिकट की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। ‌
ट्रेनों में अभी से वेटिंग

Railway special train for summer vacation: लखनऊ से दिल्ली जाने वाली गोमती, लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में जहां वेटिंग का आंकड़ा अभी से 100 पार चल रहा है वहीं लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी जैसी गाड़ियों में भी लंबी वेटिंग से यात्रियों के लिए दिक्कतें पैदा हो रही हैं। लखनऊ से उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों को अभी से जनता एक्सप्रे व दून जैसी गाड़ियों में सीटें नहीं मिल रही हैं। ‌
ये भी पढ़ें: मैट्रिमोनियल व डेटिंग साइट पर जानें से पहले ध्यान रखें यह बातें, साइबर अपराधियों का ठिकाना बने यह साइट

रेलवे प्रशासन ने लिया निर्णय

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार 62 समर स्पेशल ट्रेनों को पटरी पर उतारने की तैयारी है। इसमें लखनऊ के रास्ते बड़ी संख्या में गाड़ियां चलेंगी। इन गाड़ियों की स्थिति फाइनल होने के बाद टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा और यात्री टिकट बुकिंग भी शुरू की जाएगी। दूसरी ओर लखनऊ से दिल्ली व मुंबई रूट की जाने वाली रेगुलर ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाकर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Home / Lucknow / गर्मी की छुट्टियों पर रेलवे का तोहफा, छुट्टी मनाने के लिए स्पेशल ट्रेनों में बुक कराएं टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो