scriptआधार कार्ड में एक से ज्यादा बार बदलवा सकते हैं यह जानकारियां, जानें क्या है पूरा प्रोसेस | Information in Aadhar Card can be Changed More Than One Time | Patrika News
लखनऊ

आधार कार्ड में एक से ज्यादा बार बदलवा सकते हैं यह जानकारियां, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

Information in Aadhar Card can be Changed More Than One Time- आधार कार्ड (Aadhar Card) सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक है। किसी भी तरह के सरकारी स्कीम का लाभ लेना हो या कोई कोई फॉर्म भरना हो, आधार कार्ड का इस्तेमाल लगभग हर जगह होता है। ऐसे में बेहद जरूरी हो जाता है कि आपके इस डॉक्यूमेंट में सारी जानकारी बिल्कुल सही हो।

लखनऊNov 03, 2021 / 09:10 am

Karishma Lalwani

Information in Aadhar Card can be Changed More Than One Time

Information in Aadhar Card can be Changed More Than One Time

लखनऊ. Information in Aadhar Card can be Changed More Than One Time. आधार कार्ड (Aadhar Card) सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक है। किसी भी तरह के सरकारी स्कीम का लाभ लेना हो या कोई कोई फॉर्म भरना हो, आधार कार्ड का इस्तेमाल लगभग हर जगह होता है। ऐसे में बेहद जरूरी हो जाता है कि आपके इस डॉक्यूमेंट में सारी जानकारी बिल्कुल सही हो। अगर आपको अपने नाम, पता या फिर जन्म तिथि सही करवाना हो, इसके लिए भी अलग प्रक्रिया है। खास बात यह है कि कार्ड में करेक्शन एक बार से ज्यादा बार कराया जा सकता है। आइये जानते हैं कितनी बार आधार कार्ड में जानकारी बदल सकते हैं।
कितनी बार कर सकते हैं करेक्शन

– अगर नाम बदलना हो तो दो बार यह करेक्शन कराया जा सकता है।

– जन्म तिथि बदलवानी हो तो सिर्फ एक बार ही यह करेक्शन कराया जा सकता है।
– घर का पता बदलवाने की कोई सीमा नहीं है, क्योंकि लोग घर बदलने या जगह बदलने के बाद इसे बदलवाते है, जो जरूरी भी है।

– इसी तरह मोबाइल नंबर भी बदलवाने की कोई सीमा नहीं है। कितनी बार भी करेक्शन कराया जा सकता है।
– अगर फोटो क्लियर नहीं है या फिर कोई भी वजह, इसे कितनी बार भी सही कराया जा सकता है।

ऐसा होगा अपडेट

आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि या पता अपडेट कराने के लिए आधार नामांकन/अपडेशन केंद्र पर जाना होगा। अगर अपडेट निर्धारित संख्या को पार कर चुका है तो यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय को ईमेल या डाक के माध्यम से नामांकन केंद्र पर किए गए अपडेट को स्वीकार कराने के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए यूआरएन (URN) स्लिप की एक कॉपी, आधार डिटेल्स और एडिट डिटेल से संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी चाहिए होगा। इन डिटेल्स के साथ आप अपना आवेदन ईमेल यूआईडीएआई को ईमेल पर भेज सकते हैं। यूआईडीएआई डॉक्युमेंट्स को वैरीफाई करेगा। अगर सब सही हुआ तो आपके आधार में जरूरी एडिटिंग की जाएगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x81p5r9

Home / Lucknow / आधार कार्ड में एक से ज्यादा बार बदलवा सकते हैं यह जानकारियां, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो