scriptमार्च से खुलने वाले स्कूलों का टाइमटेबल, 15 मिनट तक होगी प्रार्थना, आधे घंटे का होगा लंच ब्रेक | know timetable of schools opening from 1st march | Patrika News
लखनऊ

मार्च से खुलने वाले स्कूलों का टाइमटेबल, 15 मिनट तक होगी प्रार्थना, आधे घंटे का होगा लंच ब्रेक

उत्तर प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। एक मार्च से खुलने जा रहे प्राइमरी स्कूलों के लिए राज्य स्तर से समयसारिणी जारी कर दी गई है

लखनऊFeb 09, 2021 / 11:40 am

Karishma Lalwani

मार्च से खुलने वाले स्कूलों का टाइमटेबल, 15 मिनट तक होगी प्रार्थना, आधे घंटे का होगा लंच ब्रेक

मार्च से खुलने वाले स्कूलों का टाइमटेबल, 15 मिनट तक होगी प्रार्थना, आधे घंटे का होगा लंच ब्रेक

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। एक मार्च से खुलने जा रहे प्राइमरी स्कूलों के लिए राज्य स्तर से समयसारिणी जारी कर दी गई है। एक मार्च से कक्षा एक से पांच तक के स्कूल खुलेंगे। स्कूल सुबह नौ बजे से खुलेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के मुताबिक कक्षा एक से पांच तक के लिए सुबह के 15 मिनट प्रार्थना व उपस्थिति दर्ज करने के लिए और आधे घण्टे मिड डे मील के लिए दिए जाएंगे। शिक्षकों का विभाजन विषय विशेषज्ञता के आधार पर न करके कक्षानुसार किया जाएगा।
नौ से तीन बजे तक होगा स्कूल

सभी कक्षाओं की समय सारिणी में पुस्तकालय को विशेष तरजीह दी गई है। अंग्रेजी, गणित, हिन्दी, पर्यावरण विज्ञान, खेल, चित्रकला, नाटक, संगीत, संस्कृत आदि के समय का निर्धारण तय किया गया है। गर्मियों में आठ से दो और सर्दियों में नौ से तीन बजे तक स्कूल का समय होगा। छोटी कक्षाओं में एक विषय के लिए दो घंटे की एक क्लास होगी तो कक्षा पांच में आधे घंटे के लिए क्लास होगी।
दो पालियों में चलेंगी कक्षाएं

स्कूल खोलने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिन कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, वहां दो पालियों में कक्षाएं चलाई जाएंगी। कक्षा में छात्र-छात्राओं के बीच न्यूनतम छह फुट की दूरी रहे, इस तरह से व्यवस्था की जाएगी। विद्यालय के गेट खुले रखे जाएंगे, ताकि एक जगह भीड़ न हो।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z7dxb
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो