scriptLok Sabha Election:  20 मई से पहले  1016 बुजुर्गों और  592 दिव्यांगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Election:  20 मई से पहले  1016 बुजुर्गों और  592 दिव्यांगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

लखनऊ में 20 मई को मतदान होना है, जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारियों में लगा हुआ हैं। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से बुजुर्गों और दिव्यांगों को पहले ही उनके सुविधा के अनुसार मतदान करा दिया गया हैं। ताकि भीषण गर्मी और लम्बी लाईन में ना लगना पड़े।

लखनऊMay 16, 2024 / 08:22 am

Ritesh Singh

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election

लखनऊ में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है । ऐसे में असक्षम बुजुर्ग और दिव्यांग का मतदान पोस्टल बैलेट के जरिए हो रहा है । जिला निर्वाचन सहायक अभय किशोर ने बताया कि मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक वृद्धजन और दिव्यांगजनों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर-घर जाकर मतदान कराने के लिये 36 पोलिंग पार्टियां लगायी गयी हैं । लखनऊ में सोमवार को 85 साल के ऊपर वृद्धजन 1386 मतदाता थे।

1016 वृद्धजनों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग 

जिसमें मंगलवार तक के आंकड़ों के मुताबिक 1016 वृद्धजनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट से किया। वहीं असक्षम दिव्यांगजन जो 813 मतदाता थे। जिसमें मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक 592 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया। इनमें वृद्धजनों ने लखनऊ लोस सीट से 598, मोहनलालगंज (सु.) सीट – 302 व लखनऊ पूर्व उपचुनाव-116 ने मतदान किया।
20 May Polling
वहीं दिव्यांगजनों ने लखनऊ लोस सीट से 214, मोहनलालगंज (सु.) सीट -369 व लखनऊ पूर्व उपचुनाव – 9 लोगों ने मतदान किया। लखनऊ पूर्व उपचुनाव के लिये मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक 123 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार 4016 कार्मिकों ने अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर दिया है।

Hindi News/ Lucknow / Lok Sabha Election:  20 मई से पहले  1016 बुजुर्गों और  592 दिव्यांगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो