scriptLok Sabha Elections 2024: ‘राहुल लिखित ले लें इंडी गठबंधन हारेगा’, विपक्ष पर योगी का तीखा हमला | Lok Sabha Elections 2024: Rahul should take it in writing that the Indian alliance will lose, Yogi's sharp attack on the opposition | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Elections 2024: ‘राहुल लिखित ले लें इंडी गठबंधन हारेगा’, विपक्ष पर योगी का तीखा हमला

Lok Sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री ने निजी चैनल से साक्षात्कार में कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, बोले-चार जून के बाद इनको पूछने वाला कोई नहीं होगा

लखनऊMay 12, 2024 / 10:42 am

Aman Pandey

xr:d:DAFl8mUQCAU:48,j:3831858084010212323,t:24030508

Lok Sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 4 जून के बाद इनको पूछने वाला कोई नहीं होगा। ये गाएंगे, चल उड़ जा रे पंछी, ये देश हुआ बेगाना। मुख्यमंत्री ने यह बातें एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहीं। योगी ने कहा कि राहुल मुझसे लिखित में ले सकते हैं कि उनका गठबंधन यूपी में सभी सीटें हार जाएगा। योगी ने यह बात कन्नौज रैली में राहुल की उस टिप्पणी के जवाब में कही जिसमें उन्होंने कहा था, मुझसे लिखित में ले लीजिए, बीजेपी यूपी में अधिकतम सीटें हारेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी का पुराना रिकार्ड रहा है कि जब भी उन पर कोई संकट आता है तो वह देश छोड़कर उस जगह चले जाते हैं, जहां के बारे में उन्हें सबसे अच्छा पता होता है। इस बार भी 4 जून के बाद ऐसे ही होगा। योगी ने कहा कि 403 सीटों वाली यूपी विधानसभा में कांग्रेस के पास सिर्फ दो विधायक हैं। अगली बार, वे ये दो सीटें भी हार जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को यूपी में 80 सीटें जीतने का इतना ही भरोसा था तो उन्होंने वायनाड जाकर चुनाव क्यों लड़ा। अब यहां लड़ने का फैसला किया तो उन्होंने अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव क्यों लड़ा?

योगी बोले-बिना अगर-मगर, मोदी फिर बनेंगे पीएम

चुनावी नतीजों को लेकर योगी बोले कोई अगर या मगर नहीं है। 4 जून के नतीजे मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएंगे। मैंने यूपी के अलावा कई राज्यों की यात्रा की है, जहां लोग उनका दिल से सम्मान करते हैं। अबकी बार, 400 पार नारे पर योगी ने कहा, उधर भी आगे बढ़ सकते हैं। योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को एक्सीडेंटल हिंदू बताते हुए कहा, नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनेगा, बल्कि पड़ोसी देशों से आए हिंदू, बौद्ध, सिख, पारसियों को नागरिकता देगा। योगी ने कहा, कयामत के दिन तक गजवा-ए-हिंद नहीं होने वाला है। भारत, भारत ही रहेगा।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election Phase 5: 14 मई को रैली करेंगे अखिलेश यादव

मुख्तार की मौत पर बोले, मरना तो था ही

मुख्तार अंसारी की हिरासत में मौत पर योगी ने कहा, भाई, मरना तो था ही। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उनके घर जाकर परिवार को सांत्वना दी। उनमें और हममें फर्क है। जब महान राम भक्त पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मृत्यु हुई तो समाजवादी पार्टी ने कोई शोक संदेश जारी नहीं किया, लेकिन एक मृत गैंगस्टर के लिए उनके नेता घड़ियाली आंसू बहाने के लिए उनके घर गए। हमारा देश इसे कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता।’

Hindi News/ Lucknow / Lok Sabha Elections 2024: ‘राहुल लिखित ले लें इंडी गठबंधन हारेगा’, विपक्ष पर योगी का तीखा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो