
आधार कार्ड नकली है या असली मिनटों में जानें
लखनऊ. यूपी समेत पूरे देश में आधार कार्ड (Aadhar Card fake original) एक अहम दस्तावेज है। आजकल आधार को लेकर कई फ्रॉड चल रहे हैं। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। अगर यह पता चले कि आपका आधार कार्ड नकली है तो क्या होगा? तब आधार नकली है या असली चेक करना जरूरी है। इस तरीके को अपना कर मिनटों में जान सकते हैं कि आपका अपना आधार कार्ड नकली है या असली?
आइए जानते हैं कि आधार कार्ड नकली है या असली :-
- आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification पर जाएं।
- वेरिफिकेशन पेज ओपन हो जाएगा। टैक्स्ट बॉक्स में अपना आधार नंबर डालें।
- एक कैप्चा आएगा उसे एंटर कर दें।
- फिर नीचे दिए गए Verify विकल्प को चुनना होगा। अगर आधार नंबर असली होगा तो सही नया पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आधार नंबर और सभी सभी डिटेल्स भी दिखाई देंगी।
- पर अगर आधार नंबर नकली होगा तो यह पेज ओपन नहीं होगा।
- और इनवैलिड आधार नंबर लिखा दिखाई देगा।
- आधार कार्ड नकली होने पर इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1947 पर कर सकते हैं।
Published on:
01 Apr 2021 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
