scriptसीएम योगी की टीम-11 में कोरोना ने लगाई सेंध, कई बड़े अफसर संक्रमित | Lucknow CM Yogi Team-11 Many big IAS officers Coronavirus Infected | Patrika News

सीएम योगी की टीम-11 में कोरोना ने लगाई सेंध, कई बड़े अफसर संक्रमित

locationलखनऊPublished: Apr 18, 2021 02:33:45 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

Coronavirus : कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना पाजिटिव की लिस्ट में टीम-11 से नया नाम सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार का जुड़ गया

सीएम योगी की टीम-11 में कोरोना ने लगाई सेंध, कई बड़े अफसर संक्रमित

सीएम योगी की टीम-11 में कोरोना ने लगाई सेंध, कई बड़े अफसर संक्रमित

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. यूपी में कोरोनावायरस संक्रमण से मुकाबला कर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम में कोरोना संक्रमण ने सेंध लगा दी है। सीएम योगी सहित कई अफसर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना पाजिटिव (CoronavirusInfected) की लिस्ट में टीम-11 (CM Yogi Team-11) से नया नाम सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार का जुड़ गया है। यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, डीजी पावर कॉरपोरेशन और एडीजी यातायात भी संक्रमित पाए गए हैं। सूबे के कोविड प्रबंधन की जिम्मेदारी अब टीम-11 के चुनिंदा अफसरों के कंधे पर आ गई है।
यूपी के ऑक्सीजन प्लांटों की सांसें फूली, अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट

टीम-11 में कोरोना ने लगाई सेंध:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। शनिवार को डीजीपी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। डीजीपी ने बताया कि वह पंचायत चुनाव और कोविड पर निगरानी रखने के लिए वे जूम ऐप और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों के संपर्क में हैं। सीएम योगी और टीम 11 के कोविड-19 संक्रमित अफसरान (Many big IAS officers) में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार पहले ही कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। कोरोना पाजिटिव हुए सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार के जिम्मे बेहद अहम काम थे। वे मुख्यमंत्री कार्यालय से कोविड.19 व स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों के क्रियान्वयन, सीएम हेल्पलाइन के जरिए कोविड.19 मरीजों से फीडबैक लेने के काम की सीधी निगरानी कर रहे थे।
कोविड प्रबंधन की जिम्मेदारी इनके कंधे पर:- सीएम योगी वैसे तो इस वक्त होम आइसोलेशन में हैं। वहीं से वह प्रदेश का काम काज देख रहे हैं। मुख्यमंत्री की टीम-11 के बाकी बचे अफसरों पर इस वक्त महत्पूर्ण जिम्मेदारी आ गई है। अब मुख्य सचिव तथा टीम.11 में शामिल अफसरों में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार तथा अपर मुख्य सचिव वित्त राधा एस चौहान पर कोविड प्रबंधन की जिम्मेदारी केंद्रित हो गई है।
कई बड़े अफसर हो चुके हैं संक्रमित:- राजस्व परिषद चेयरमैन दीपक त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चंद्रा, अपर मुख्य सचिव उद्यान मनोज सिंह, प्रमुख सचिव खाद्य रसद वीना कुमारी मीना, प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण बीएल मीना, प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग तथा सचिव एवं आयुक्त राजस्व परिषद मनीषा त्रिघटिया संक्रमण के दायरे में हैं। इसके अलावा लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी संक्रमित हो गए है। आईएएस अफसर रोशन जैकब ने डीएम लखनऊ का प्रभार संभाल लिया है। वह सचिव भूतत्व खनिकर्म व निदेशक के पद अपनी सेवाएं दे रही हैं। इसके अलावा वह स्टाम्प रजिस्ट्रेशन के महानिरीक्षक की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं। डीजी पावर कॉरपोरेशन कमल सक्सेना, एडीजी यातायात ज्योति नारायण की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो