scriptखुशखबर, यूपी के 25 पीसीएस बनेंगे आइएएस, आदेश शीघ्र | Lucknow good news 25 PCS of UP will become IAS, order soon | Patrika News
लखनऊ

खुशखबर, यूपी के 25 पीसीएस बनेंगे आइएएस, आदेश शीघ्र

– 30 अफसरों के प्रस्ताव गए थे पर पांच अफसरों का मामला लटका

लखनऊSep 17, 2021 / 10:50 am

Sanjay Kumar Srivastava

खुशखबर, यूपी के 25 पीसीएस बनेंगे आइएएस, आदेश शीघ्र

खुशखबर, यूपी के 25 पीसीएस बनेंगे आइएएस, आदेश शीघ्र

लखनऊ. यूपी के 25 पीसीएस अफसरों के लिए खुशखबर। सूबे के 25 पीसीएस आइएएस बनेंगे। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली में हुई बैठक में यूपी के 25 पीसीएस अफसरों को आईएएस पद पर पदोन्नति देने पर सहमति बनी। संघ लोक सेवा आयोग से अधिसूचना जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पदोन्नति देने संबंधी आदेश को अलग से जारी करेगी। वैसे तो 30 अफसरों के प्रस्ताव गए थे पर पांच अफसरों का मामला किन्हीं कारणों से लटक गया है।
लखनऊ में आज होगी जीएसटी परिषद की 45वीं बैठक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी अध्यक्षता

संघ लोक सेवा आयोग में कुल 30 अफसरों का प्रस्ताव रखा गया था। जिनमें वर्ष 1998, 1999 और 2000 बैच के पीसीएस अफसर शामिल किए गए थे। इनमें पीसीएस 1998 बैच के चार, 1999 बैच 14 और 2000 बैच सात अधिकारी शामिल हैं। पांच के लिफाफे बंद होने के कारण उनके प्रमोशन पर रोक लगी है।
बैठक में यूपी के तीन अफसर शामिल :- केंद्र सरकार ने चयन वर्ष 2020 के प्रमोशन के लिए 30 रिक्तियां अधिसूचित की हैं। सेलेक्शन कमेटी बैठक में यूपी सरकार का प्रतिनिधित्व मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ.देवेश चतुर्वेदी और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अध्यक्ष मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन शामिल हुए।
25 पीसीएस बनेंगे आईएएस :- 1998 बैच के अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद, गौरव वर्मा व रजनीश चंद्र। 1999 बैच के मनोज कुमार राय, निधि श्रीवास्तव, खेमपाल सिंह, संजय चौहान, सुनील कुमार चौधरी, संतोष कुमार शर्मा, अरुण कुमार द्वितीय, श्याम बहादुर सिंह, पवन कुमार गंगवार, बृजेश कुमार, हरिकेश चौरसिया, महेंद्र सिंह, रवींद्र पाल सिंह व अनिल कुमार। 2000 बैच की वंदना त्रिपाठी, कुमार विनीत, समीर, अर्चना गहरवार, विशाल सिंह, धनंजय शुक्ला और कपिल सिंह।
इनका मामला अटका :- संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में पांच पीसीएस अफसरों भीष्म लाल वर्मा, घनश्याम सिंह, हरीश चंद्र, श्रीप्रकाश गुप्ता व प्रभु नाथ के प्रमोशन पर मंथन हो रहा है। अधिक आयु सीमा और जांच की वजह से मामला अटक गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो