17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल्याण ने यूपी के राज्यपाल को सुझाया शिक्षा का राजस्थानी फार्मूला

कल्याण सिंह ने यूपी के राज्यपाल से कहा है कि अगर आप इन शिक्षा सुधार की टिप्स को यूपी में लागू करा देंगे तो यूपी की भी शिक्षा में सुधार आएगा

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Singh

Jul 21, 2015

Ram Naik with Kalyan Singh

Ram Naik with Kalyan Singh

- अनिल के. अंकुर

लखनऊ। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने यूपी के राज्यपाल राम नाईक को शिक्षा में सुधार के कुछ राजस्थानी फार्मूले सुझाए हैं। उन्होंने यूपी के राज्यपाल से कहा है कि अगर आप इन शिक्षा सुधार की टिप्स को यूपी में लागू करा देंगे तो यूपी की भी शिक्षा में सुधार आएगा। ये सुधार श्री सिंह ने पिछले दिनों राजस्थान में किए हैं। जिसको लेकर काफी चर्चा है।

प्रवेश में कड़ाई

श्री सिंह ने अपनी टिप्स में कहा है कि यूपी में विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए समय बद्धता का कड़ाई से पालन किया जाए। यानी कि विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालयों में विद्यार्थी का प्रवेश नियत समय पर हो। प्रवेश प्रक्रिया में पूरी तौर से सुचिता बनाए रखी जाए।

श्री सिंह ने चेताया कि ऐसा कतई न हो कि निर्धारित मापदण्ड़ों के विपरीत जाकर या पिछले दरवाजे backdoor entry से छात्रों को प्रवेश दिया जाए, बैकडोर इंट्री वाले मामले पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाए। प्रवेश के समय ही पूरे साल का शैक्षणिक कैलेंडर बना लिया जाए।

पढ़ाई में कड़ाई

पढ़ाई यानी STUDY। सभी विश्वविद्यालयों में विभिन्न संकायों के पाठ्यक्रमों में समरूपता बनाये रखने का प्रयास किया जाना चाहिए। पाठ्यक्रमों के निर्धारण के समय इस बात का ध्यान रखा जाये की वे प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों को सफलता दिलाने में सहायक हों। नियमित रूप से कक्षायें चलाई जाएं। कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति का नियमित अनुश्रवण किया जाए। निर्धारित उपस्थिति प्राप्त न करने वाले छात्रों को परीक्षाओं में बैठने की अनुमति न दी जाए।

घर वालों को बताएं कि छात्र ने नहीं की पढाई

कल्याण सिंह ने अपने शिक्षा के सिद्धांतों के आगे कहा है कि हर शिक्षक अपने-अपने छात्रों के अभिभावकों को बताएं कि उनका छात्र क्लास रूम से गायब रहता है। उसकी इतनी अनुपस्थितियां हैं।

स्मार्ट क्लासरूम

कल्याण सिंह ने स्मार्ट क्लासरूम विकसित करने की भी सलाह यूपी के राज्यपाल को दी है। उन्होंने कहा है कि चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट क्लासरूम विकसित किए जाएं। ये क्लास रूम LCD, Projector, Screen Projector, Sound support System जैसी सुविधाओं से लैस हों।

प्रशासनिक पदों पर तैनाती की व्यवस्था

कल्याण सिंह ने यह भी सुझाया है कि यूपी के विश्वविद्यालयों में प्रशासनिक पदों पर तैनाती करते वक्त पारदर्शी नीति बनाई जाए। वरिष्ठता और योग्यता पर ध्यान दिया जाए। इसके अलावा परिसर में पढ़ाई और खेलकूद का माहौल बनाए जाने की भी सलाह उन्होंने दी है।

ये भी पढ़ें

image