लखनऊ

UP Weather News Updates Forecast Today: कृष्ण जन्माष्टमी तक होगी भारी बारिश, यूपी के 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Uttar Pradesh Weather News Update : कृष्ण जन्माष्टमी को तो बारिश के साथ तेज हवाओं का चलना तय है। इसके अतिरिक्त 15 जिलों में मामूली बारिश होने की संभावना जताई गई है।

लखनऊAug 28, 2021 / 09:50 am

Sanjay Kumar Srivastava

UP Weather News Updates Forecast Today: कृष्ण जन्माष्टमी तक होगी भारी बारिश, यूपी के 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी

लखनऊ. Uttar Pradesh Weather News Update यूपी में मौसम लगातार बदल रहा है। आजकल रातें ठंडी हो गईं हैं। मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है कि आने वाले 29 अगस्त, 30 अगस्त को भारी बारिश होगी। कृष्ण जन्माष्टमी को तो बारिश के साथ तेज हवाओं का चलना तय है। इसके अतिरिक्त 15 जिलों में मामूली बारिश होने की संभावना जताई गई है। राजधानी लखनऊ तो बस बारिश का ही इंतजार कर रहा है। कब बारिश शुरू हो जाए कहा नहीं जा सकता है। बादल छाए हुए हैं और सूर्य बाहर निकलने की नाकाम कोशिश कर रहा है। महाराजगंज और गोरखपुर जिले में भारी बारिश होने का अलर्ट है।
इन जिलों में होगी बारिश :- मौसम विभाग के अनुसार मानसून सक्रिय शहरों में मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, आगरा, मैनपुरी, लखनऊ, कानपुर, फुरसतगंज, फतेहपुर, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बहराइच, मऊ, बलिया वाराणसी में बारिश होने की पूरी पूरी संभावना है।
बस्ती सबसे ठंडा जिला :- मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार तीसरे दिन भी आगरा 36.6 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा और बस्ती सबसे न्यूनतम तापमान वाला जिला रिकॉर्ड किया गया।
कुल बारिश 559.2 एमएम :- यूपी में मानसून शुरू होने के बाद से अब तक 559.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। औसत अनुमान 588.3 मिमी होनी थी उससे कम है।

यूपी के 10 शहर में मानसून शुरू होने से अब तक बारिश का रिकॉर्ड :-
1. चित्रकूट 1077.9—552.7
2. गोरखपुर 1015.7—918.8
3. महराजगंज 1079.4—867.6
4. श्रावस्ती 1009.4—752.4
5. संतकबीरनगर 932.7—771.1
6. कुशीनगर 745.5—682.7
7. प्रयागराज 808.5—582.9
8. कानपुर शहर 399.8—438.7
9. अयोध्या 573.2—690.8
10. लख़नऊ 404.5—497.2।

UP Weather News Updates Forecast Today: यूपी में दो दिन झमाझम होगी बारिश, उम्मीद है भादो में जमकर बरसेंगे बदरा

Home / Lucknow / UP Weather News Updates Forecast Today: कृष्ण जन्माष्टमी तक होगी भारी बारिश, यूपी के 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.