scriptरिजर्व बैंक के आंकड़ों से खिला मायावती का चेहरा कहा, भाजपा के दावे हवाहवाई नहीं बढ़ी यूपी में प्रति व्यक्ति आय | Lucknow reserve Bank UP per capita income Mayawati face blossomed BJP | Patrika News
लखनऊ

रिजर्व बैंक के आंकड़ों से खिला मायावती का चेहरा कहा, भाजपा के दावे हवाहवाई नहीं बढ़ी यूपी में प्रति व्यक्ति आय

– सपा शासन की तुलना में योगी राज में करीब प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय बढ़ने की दर रह गई आधी : रिजर्व बैंक

लखनऊSep 23, 2021 / 01:59 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Mayawati

मायावती

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 करीब है। ऐसे वक्त जब योगी सरकार जनता को अपने कामों को बिना रही है उस वक्त रिजर्व बैंक का यह आंकड़ा भाजपा की योगी सरकार को परेशान कर सकता है। रिजर्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहाकि, सपा शासन की तुलना में योगी राज में करीब प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय बढ़ने की दर आधी रह गई है। इस आंकड़ों के जारी होने के बाद विपक्षी दलों की बांछे खिल गई हैं। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सीएम योगी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहाकि, यूपी के लोगों की प्रति व्यक्ति आय सही से नहीं बढ़ने अर्थात यहां के करोड़ों लोगों के गरीब व पिछड़े बने रहने सम्बंधी रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े इस आमधारणा को प्रमाणित करते हैं कि भाजपा के विकास के दावे हवाहवाई व जुमलेबाजी हैं। उत्तर प्रदेश में तो इनकी डबल इंजन की सरकार में भी ऐसा क्यों है कि यहां पर प्रति व्यक्ति आय सही से नहीं बढ़ी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को अपने ट्विट पर भाजपा सरकार पर तंज करते हुए लिखा कि, यूपी चुनाव से पहले यहां भाजपा के विकास के दावों के खोखले होने का पर्दाफाश होने से अब यह पार्टी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ व हिन्दू-मुस्लिम विवाद आदि के पुराने संकीर्ण मुद्दे पर वापस आ गई है, लेकिन लोग फिर से इनके छलावे में आने वाले नहीं हैं, जो उनके मूड से भी स्पष्ट है।

Home / Lucknow / रिजर्व बैंक के आंकड़ों से खिला मायावती का चेहरा कहा, भाजपा के दावे हवाहवाई नहीं बढ़ी यूपी में प्रति व्यक्ति आय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो