scriptश्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम यो॒गी का गिफ्ट नाइट कर्फ्यू में छूट, पुलिस लाइनों और कारागारों में जन्माष्टमी मनाने के आदेश | Lucknow shri krishna janmashtami CM Yogi gift night curfew relaxed | Patrika News
लखनऊ

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम यो॒गी का गिफ्ट नाइट कर्फ्यू में छूट, पुलिस लाइनों और कारागारों में जन्माष्टमी मनाने के आदेश

– कोविड प्रोटोकॉल के साथ विशेष छूट- सीएम योगी ने दी बधाई

लखनऊAug 30, 2021 / 08:11 am

Sanjay Kumar Srivastava

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम यो॒गी का गिफ्ट नाइट कर्फ्यू में छूट, पुलिस लाइनों और कारागारों में जन्माष्टमी मनाने के आदेश

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम यो॒गी का गिफ्ट नाइट कर्फ्यू में छूट, पुलिस लाइनों और कारागारों में जन्माष्टमी मनाने के आदेश

लखनऊ.shri krishna janmashtami पूरे यूपी में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में यूपी सरकार ने सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नाइट कर्फ्यू में छूट दी है। इस पर्व पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ विशेष छूट दी गई है। मंगलवार रात से नाइट कर्फ्यू जारी हो जाएगा। इस बार जन्माष्टमी का त्यौहार उत्तर प्रदेश की सभी पुलिस लाइनों और कारागारों में भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
Krishna Janmashtami (Gokulasthmi) Celebration in Mathura Vrindavan: दुल्हन की तरह सजी कान्हा की नगरी, सीएम योगी भी पहुंच सकते हैं दर्शन को

आदेश जारी :- अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से रविवार को सभी जिलों के पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश जारी किया गया। इस आदेश में कहा गया कि, अभी रात दस से सुबह छह बजे तक जो रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू है, उसमें भी छूट रहेगी। शासन ने सभी पुलिस लाइन और कारागारों में जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से मनाने का आदेश दिया है। पर सख्ती के साथ कहा है कि, कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाए। मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल अवश्य हो।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम यो॒गी का गिफ्ट नाइट कर्फ्यू में छूट, पुलिस लाइनों और कारागारों में जन्माष्टमी मनाने के आदेश
सीएम योगी ने दी बधाई :- प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहाकि, लोग कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए मनाएं। भगवान श्रीकृष्ण का धरा पर अवतरण धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए हुआ था। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार समाप्त करने की प्रेरणा देता है। भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता शाश्वत है।

Home / Lucknow / श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम यो॒गी का गिफ्ट नाइट कर्फ्यू में छूट, पुलिस लाइनों और कारागारों में जन्माष्टमी मनाने के आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो