scriptMakar Sankranti 2020 : चारबाग में खिचड़ी और वस्त्र वितरण 15 को | Makar Sankranti 2020 15 January program charbagh | Patrika News
लखनऊ

Makar Sankranti 2020 : चारबाग में खिचड़ी और वस्त्र वितरण 15 को

अनाज का दान करें तथा सामग्री को गन्तव्य स्थान तक पहुंचाये।

लखनऊJan 09, 2020 / 03:00 pm

Ritesh Singh

Makar Sankranti 2020 : चारबाग में खिचड़ी और वस्त्र वितरण 15 को

Makar Sankranti 2020 : चारबाग में खिचड़ी और वस्त्र वितरण 15 को

लखनऊ, मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक संगठन मानव आदर्ष सेवा समिति की ओर से बुधवार 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे से गरीब और असहाय लोगों को खिचड़ी और वस्त्र वितरण का आयोजन रेलवे सेवाग्राम कालोनी गेट निकट केकेसी पेट्रोल पम्प, उत्तर रेलवे स्टेषन हनुमान मंदिर, बाबा खम्मन पीर रेलवे पार्सल घर, पान दरीबा और एपी सेन रोड चारबाग में किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े: #OnceUponaTime : 108 शिवलिंग वाले इस शिवालय की अजब है कहानी, 250 वर्ष पुराना है मंदिर

रेलवे बुकिंग पार्सल रिजर्वेषन एवं मानव आदर्ष सेवा समिति के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के सहयोग से हो रहे इस खिचड़ी और वस्त्र वितरण आयोजन के बारे में समिति के संस्थापक संयोजक पीके घोष ने बताते हुये सभी से अपील की है कि गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिये पावन पर्व पर स्वेच्छा से वस्त्रों और अनाज का दान करें तथा सामग्री को गन्तव्य स्थान तक पहुंचाये।
इसे भी पढ़े : स्वामी विवेकानंद पर राष्ट्रीय सेमिनार 11 को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो