scriptRussia Ukraine War: ऑपरेशन गंगा के नाम पर अपने होने वाले बच्चे का नाम गंगा रखेगा ये शख्स, गर्भवती पत्नी के साथ यूक्रेन से किया था रेस्क्यू | Man rescued from ukraine with pregnant wife wants to name baby Ganga | Patrika News
लखनऊ

Russia Ukraine War: ऑपरेशन गंगा के नाम पर अपने होने वाले बच्चे का नाम गंगा रखेगा ये शख्स, गर्भवती पत्नी के साथ यूक्रेन से किया था रेस्क्यू

केरल के रहने वाले अभिजीत ‘ऑपरेशन गंगा’ के नाम पर अपने होने वाले बच्चे का नाम ‘गंगा’ रखेंगे। दरअसल, अभिजीत अपनी गर्भवती पत्नी के साथ यूक्रेन में फंस गये थे। जिन्हें ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय दूतावास के कर्मचारियों की मदद से वह सुरक्षित यूक्रेन से बाहर निकलने में कामयाब रहे।

लखनऊMar 04, 2022 / 07:52 pm

Vivek Srivastava

Russia Ukraine War: ऑपरेशन गंगा के नाम पर अपने होने वाले बच्चे का नाम गंगा रखेगा ये शख्स

Russia Ukraine War: ऑपरेशन गंगा के नाम पर अपने होने वाले बच्चे का नाम गंगा रखेगा ये शख्स

Russia Ukraine War: “मेरी पत्नी पोलैंड में अस्पताल में भर्ती है। वह नौ महीने की गर्भवती हैं। अस्पताल ने जो मुझे ताजा जानकारी दी है उसके मुताबिक मेरी पत्नी और उसके पेट में जो बच्चा है, दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। डॉक्टरों ने 26 मार्च, मेरे बच्चे के पैदा होने की संभावित तारीख बतायी है। भारत द्वारा शुरू किए गए बचाव अभियान के नाम पर मैंने अपने आने वाले बच्चे का नाम गंगा रखने का फैसला किया है।” यह बात कही केरल के रहने वाले अभिजीत ने। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गये अभिजित ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि, “मैं यूक्रेन (कीव) में एक छोटा सा रेस्तरां चलाता हूँ। मैं युद्ध के दौरान कीव में फंस गया था, लेकिन ऑपरेशन गंगा के तहत काम कर रहे अधिकारियों की मदद से, मुझे बचाया गया और सुरक्षित रूप से पोलैंड ले जाया गया। मैं उन्हें और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूूँ।”
दरअसल केरल के रहने वाले अभिजीत अपनी नौ महीने की गर्भवती पत्नी के साथ, रूस-यूक्रेन युद्ध में कीव में फंस गये थे। लेकिन भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय दूतावास के कर्मचारियों की मदद से वह सुरक्षित स्थान पर जाने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें

Russia Ukraine War: यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र को लगी गोली, अब तक दो छात्रों की हो चुकी है मौत

हालांकि अभिजीत भारत आ रहे हैं लेकिन चिकित्सा वजहों के चलते उनकी पत्नी को फिलहाल पोलैंड के अस्पताल में रहना पड़ा है। वहीं अभिजित अपने परिवार के सुरक्षित रहने और खुद सुरक्षित भारत पहुंचने पर बेहद खुश हैं।

Home / Lucknow / Russia Ukraine War: ऑपरेशन गंगा के नाम पर अपने होने वाले बच्चे का नाम गंगा रखेगा ये शख्स, गर्भवती पत्नी के साथ यूक्रेन से किया था रेस्क्यू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो