लखनऊ

विदेश मंत्रालय का नया आदेश जारी, अब नए पासपोर्ट बनवाने और र‍िन्‍यूवल में लगेगा कम वक्त

नए पासपोर्ट और पासपोर्ट र‍िन्‍यूवल के लिए इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं का अब इंतजार खत्म हो गया है। अब बेहद कम समय में नए पासपोर्ट और पासपोर्ट र‍िन्‍यूवल हो सकेगा। कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी आने की वजह से अभी तक पासपोर्ट बनवाने में काफी समय लग रहा था। पर अब नए आदेश के बाद काम तेजी से होंगे। जानें क्या है नया आदेश

लखनऊFeb 17, 2022 / 03:37 pm

Sanjay Kumar Srivastava

पासपोर्ट बनवाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबर। अब पासपोर्ट विभाग अपनी पूर्व की क्षमतानुसार अपाइंटमेंट जारी करेगा। कोरोनावायरस की वजह से पासपोर्ट के लिए अपाइंटमेंट कम कर दिए गए थे। तकरीबन 50 प्रतिशत अपाइंटमेंट कम कर दिए गए थे। जिस वजह से न तो नए पासपोर्ट बन रहे थे और न ही पासपोर्ट र‍िन्‍यूवल हो रहे थे। 18 मार्च तक आवेदकों को नए पासपोर्ट और रिन्यूवल के आवेदन के लिए अपाइंटमेंट नहीं मिल पा रहे थे। जिस वजह से उपभोक्ता परेशान थे। विदेश मंत्रालय ने इस पर गंभीरता से विचार किया। और अब विदेश मंत्रालय ने अपने सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर पूरी क्षमता से अपाइंटमेंट जारी करने के आदेश दे दिए हैं। हुआ यूं कि, दिसंबर माह में अचानक कोरोनावायरस केस बढ़ने की वजह से विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा केंद्रों के लिए जारी होने वाले अपाइंटमेंट को 50 फीसद तक कम कर दिया था। कोरोनागाइड लाइन का सख्ती से पालन होने की वजह अपाइंटमेंट घट गए तो वेटिंग लिस्ट बढ़ने लगी।
आवेदक कर रहे थे दिक्कत का सामना

बीती 10 फरवरी को ही जब पासपोर्ट विभाग की वेबसाइट पर अपाइंटमेंट के टोकन खुले तो उनकी वेटिंग 18 मार्च तक हो गई। ऐसे में नए पासपोर्ट बनाने और उनके रिन्यूवल व वैरीफिकेशन सहित अन्य कार्य के लिए भी आवेदकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें

लखनऊ हवाई अड्डे पर ढेर सारा सोना देख अफसर हैरान, कीमत सुन चौंक गए सीमा शुल्क अधिकारी

आदेश के बाद तेजी से मिल रहे हैं अपाइंटमेंट

लखनऊ में पासपोर्ट बनवाने और र‍िन्‍यूवल कराने वाले लोगों की दिक्कतों को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने अपने सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर पूरी क्षमता से अपाइंटमेंट जारी करने के आदेश दिए हैं। इसका असर यह हुआ कि लखनऊ पासपोर्ट सेवा केंद्र में नौ मार्च को सामान्य पासपोर्ट आवेदन के लिए 900 अपाइंटमेंट अब भी बचे हुए हैं। जबकि तत्काल के 40 और पासपोर्ट क्लीयरेंस के लिए 80 अपाइंटमेंट उपलब्ध हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

रेलवे की नई सुविधा, ट्रेन टिकट खरीदना हुआ बेहद आसान

अपाइंटमेंट बढ़ने से राहत की सांस ली

ऐसे में अब आवेदकों को अपाइंटमेंट के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। उनको लखनऊ में ही अपने नए पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपाइंटमेंट बढ़ने से राहत मिली है।

Home / Lucknow / विदेश मंत्रालय का नया आदेश जारी, अब नए पासपोर्ट बनवाने और र‍िन्‍यूवल में लगेगा कम वक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.