Mustard oil Rate Today (9th April 2022) : देशभर के तेल तिलहन बाजार में फिलहाल महंगाई चरम पर है। सोना-चांदी हो या फिर निर्माण सामग्रियों के दाम सभी में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं विपक्ष का दावा है कि उत्तर प्रदेश के साथ पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के चलते सरकार ने तेल के दाम नहीं बढ़ने दिए। अगर ऐसा होता तो भाजपा सरकार को नुकसान हो सकता था। लेकिन, अब चुनाव के बाद तेजी से पेेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। पेट्रोल 100 रुपये को पार कर चुका है। वायदा बाजार के विशेषज्ञों का दावा है कि जल्द ही बाजार में फिर रौनक लौटेगी।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल दाम में भारी कमी, जानें आज के ताजा भाव Mustard Oil Rate Today Allahabad
यूपी के वायदा बाजार में सबसे अधिक सरसों के तेल के भाव आज भी 9 अप्रैल को पिछले सप्ताह से इलाहाबाद में 168 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि महीने के पहले दिन 1 अप्रैल को अंबेडकरनगर में 172 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 31 मार्च को हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह 30 मार्च को गाेंडा में 167 रुपये, 29 मार्च को हमीरपुर में ही 169 रुपये, 27 और 28 मार्च को बहराइच में 168 रुपये प्रति लीटर, 26 मार्च को कानपुर में 170 रुपये, 25 मार्च को गाजियाबाद में 167 रुपये और 24 मार्च को गाजियाबाद में ही 165 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़ें-
तगड़ी गिरावट के साथ थमे सरसों के तेल भाव, विशेषज्ञ बोले- यही खरीदारी का सही समय Mustard Oil Rate Today Mainpuri
यूपी के तेल तिलहन बाजार में आज 9 अप्रैल को सरसों के तेल के न्यूनतम रेट मैनपुरी में ही पिछले सात दिन की तरह 143 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि महीने के पहले दिन 1 अप्रैल को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 31 मार्च को मैनपुरी में ही 143 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। इसी तरह 30 मार्च को अलीगढ़ में 144 रुपये, 27, 28 और 29 मार्च को मैनपुरी में 143 रुपये, 26 मार्च को एटा में 139 रुपये प्रति लीटर, एटा में ही 23, 24 और 25 मार्च को 128 रुपये, 21 तो 22 मार्च को फर्रुखाबाद में 149 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे।