scriptएनडी तिवारी के निधन पर यूपी व उत्तराखंड सीएम, अमित शाह, उपराष्ट्रपति समेत इन दिग्गजों ने जताया शोक, दिया यह बयान | ND Tiwari Death news CM Yogi Amit Shah venkaiah naidu big statement | Patrika News
लखनऊ

एनडी तिवारी के निधन पर यूपी व उत्तराखंड सीएम, अमित शाह, उपराष्ट्रपति समेत इन दिग्गजों ने जताया शोक, दिया यह बयान

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का आज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया है।

लखनऊOct 18, 2018 / 05:26 pm

Abhishek Gupta

ND Tiwari death

ND Tiwari death

लखनऊ. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का आज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। सीएम योगी ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शोक संदेश जारी किया है। आपको बता दें कि लंबी बीमारी के चलते उनका गुरुवार को निधन हो गया। आंध्र प्रदेश के गवर्नर रह चुके एनडी तिवारी आज ही के दिन 18 अक्टूबर 1925 को कुमाऊंनी परिवार में पैदा हुए थे।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वरिष्ठ राजनेता नारायण दत्त तिवारी जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। तिवारी जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया, वह तीन बार उत्तर प्रदेश के और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे। उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। मैं नारायण दत्त तिवारी जी के परिवार व प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ । ॐ शांति शांति शांति।
सीएम योगी ने भी नारायण दत्त तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने नारायण दत्त तिवारी के शोक संतप्त परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पं. नारायण दत्त तिवारी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। विकास पुरुष के नाम से मशहूर तिवारी जी के योगदान को उत्तराखंड कभी नहीं भुला सकता। नवोदित राज्य उत्तराखंड के औद्योगिक विकास को रफ़्तार देने में तिवारी जी का विशेष योगदान है।
देश के उपराष्ट्रपति ने जताया शोक-

देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में तिवारी जी राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवम् केंन्द्रिय मंत्री के रूप में जनसेवा से संबद्ध रहे।
डिप्टी सीएम ने कही यह बात-

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि देश के वरिष्ठतम नेता, तीन बार उत्तर प्रदेश और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे पंडित नारायण दत्त तिवारी जी के निधन पर मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ, उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर पवित्र आत्मा को शांति प्रदान करें।
संजय निरुपम ने दिया बयान-

पूर्व सांसद संजय निरुपम ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी जी का आज निधन हो गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे तथा परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति।
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा यह-

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, वरिष्ठ राजनेता श्री नारायण दत्त तिवारी जी के अत्यंत दुःखद निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस दुःखद परिस्तिथि को सहने की क्षमता दें।
उत्तराखण्ड सरकार के मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करता हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

Hindi News/ Lucknow / एनडी तिवारी के निधन पर यूपी व उत्तराखंड सीएम, अमित शाह, उपराष्ट्रपति समेत इन दिग्गजों ने जताया शोक, दिया यह बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो