scriptअब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा चालान, जानें क्या हैं नए रूल्स | new motor vehicle act challan and rules for helmet wearing | Patrika News
लखनऊ

अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा चालान, जानें क्या हैं नए रूल्स

– नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर देशभर में हंगामा
– आदेश के उल्लंघन करने पर लोगों से भारी जुर्माना वसूला गया
– मोटर साइकिल-स्कूटी सवारों के लिए नए डिजाइन के हल्के, मजबूत और हवादार हेलमेट मुहैया होंगे
 

लखनऊSep 15, 2019 / 09:20 am

Karishma Lalwani

अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा चालान, जानें क्या हैं नए रूल्स

अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा चालान, जानें क्या हैं नए रूल्स

लखनऊ. नए मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) को लेकर देशभर में हंगामा है। इसके तहत हेलमेट न पहनने या नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना भरना होगा। इस आदेश के उल्लंघन करने पर लोगों से भारी जुर्माना वसूला गया है। लेकिन समस्या यहीं खत्म नहीं होती। अगले माह से हेलमेट की खराब गुणवत्ता पर भी चालान कट सकता है। वहीं, जल्द ही मोटर साइकिल-स्कूटी सवारों के लिए नए डिजाइन के हल्के, मजबूत और हवादार हेलमेट मुहैया होंगे।

सरकारी अध्ययन के अनुसार, देश में प्रतिदिन हेलमेट नहीं पहनने से 28 दुपहिया चालकों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है। संशोधित अधिनियम में हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ाने के अलावा गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर भी फैसला किया गया है।

200 ग्राम से कम हो वजन

नए मानकों के तहत हेलमेट का वजन एक किलो 200 ग्राम से कम होगा। वहीं, हेलमेट का डिजाइन ऐसा होगा कि हवा का आवागमन सही हो। हल्के और हवादार हेलमेट पहनने में बोझिल नहीं होंगे।

Home / Lucknow / अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा चालान, जानें क्या हैं नए रूल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो