scriptअब पासपोर्ट की तरह आवेदकों को मिलेंगे वापस आए डीएल | Now applicants will get DL like passport | Patrika News
लखनऊ

अब पासपोर्ट की तरह आवेदकों को मिलेंगे वापस आए डीएल

आवेदकों के डीएल गलत पते या अन्य किसी वजह से डाक के जरिए वापस लौट आए हैं उन लोगों के लिए राहत की खबर है।

लखनऊOct 04, 2019 / 01:27 pm

आकांक्षा सिंह

अब पासपोर्ट की तरह आवेदकों को मिलेंगे वापस आए डीएल

अब पासपोर्ट की तरह आवेदकों को मिलेंगे वापस आए डीएल

लखनऊ. आवेदकों के डीएल गलत पते या अन्य किसी वजह से डाक के जरिए वापस लौट आए हैं उन लोगों के लिए राहत की खबर है। परिवहन विभाग पासपोर्ट की तर्ज पर वापस लौटे ड्राइविंग लाइसेंस को आवेदकों को देने की तैयारी में है। बीते 4 माह में प्रदेश भर में करीब 30 हजार डीएल वापस लौटे हैं। ऐसे डीएल को संबंधित आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय भेजकर आवेदकों को दिए जाएंगे। इनके लिए आवेदकों को डीएल पर दर्ज पते का प्रमाण दिखाना होगा।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश भर में 75 जनपदों से हजारों की संख्या में डाक वापस लौट रहे हैं। इन्हें दोबारा आवेदकों को देने की तैयारी शुरू हो गई है। डाक से वापस लौटे सभी ड्राइविंग लाइसेंस को अब जनपद के आधार पर कंप्यूटर पर दर्ज किया जा रहा है। इसके लिए 15 दिन का समय मांगा गया है। इस दौरान डीएल का ब्यौरा दर्ज होते ही वापस लौटे संबंधित जिले के आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय भेज दिए जाएंगे। जहां आवेदक पते का प्रमाण दिखाकर डीएल हासिल कर सकेंगे। इस संबंध में प्रमुख सचिव परिवहन अरविंद कुमार ने आवेदकों के डीएल का ब्यौरा जल्द दर्ज करके संबंधित कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं।

Home / Lucknow / अब पासपोर्ट की तरह आवेदकों को मिलेंगे वापस आए डीएल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो