
OP Rajbhar seen cutting wheat during election campaign
OP Rajbhar News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का गेहूं काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान जब वह गाड़ी से उतरे तो कुछ लोग खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे। इसके बाद वह भी खेत में जाकर गेहूं काटने लगे।
दरअसल, ओम प्रकाश राजभर घोसी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, घोसी लोकसभा क्षेत्र में ग्राम सभा मुहम्मदपुर में प्रचार के दौरान ओम प्रकाश राजभर अचानक अपना काफिला रोककर एक खेत में पहुंच गए। इसके बाद राजभर हंसिया लेकर गेहूं काटने लगे। वीडियो में राजभर यह कहते सुने गए, "मैंने यह सब काम करके छोड़ दिया है।"
बता दें कि घोसी लोकसभा से एनडीए गठबंधन की तरफ से ओपी राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है। सपा ने यहां से राजीव राय को चुनावी मैदान में उतारा है।
Published on:
06 Apr 2024 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
