5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव प्रचार के दौरान गेहूं काटते दिखे ओपी राजभर, बोले- ये सब कर के छोड़ दिया है

OP Rajbhar News: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर चुनाव प्रचार के दौरान गेहूं काटते दिखे। ओम प्रकाश राजभर अचानक अपना काफिला रोककर एक खेत में पहुंच गए। इसके बाद राजभर हंसिया लेकर गेहूं काटने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Apr 06, 2024

op_rajbhar_news_today_.png

OP Rajbhar seen cutting wheat during election campaign

OP Rajbhar News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का गेहूं काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान जब वह गाड़ी से उतरे तो कुछ लोग खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे। इसके बाद वह भी खेत में जाकर गेहूं काटने लगे।

दरअसल, ओम प्रकाश राजभर घोसी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, घोसी लोकसभा क्षेत्र में ग्राम सभा मुहम्मदपुर में प्रचार के दौरान ओम प्रकाश राजभर अचानक अपना काफिला रोककर एक खेत में पहुंच गए। इसके बाद राजभर हंसिया लेकर गेहूं काटने लगे। वीडियो में राजभर यह कहते सुने गए, "मैंने यह सब काम करके छोड़ दिया है।"

यह भी पढ़ें: ताजमहल में रील्स बनाने को लेकर सुरक्षाकर्मी और महिला पर्यटक के बीच हाथापाई, जवान पर चलाई लात

बता दें कि घोसी लोकसभा से एनडीए गठबंधन की तरफ से ओपी राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है। सपा ने यहां से राजीव राय को चुनावी मैदान में उतारा है।