scriptथाना पुलिस से छिनेगा वाहनों के कागज चेक करने का अधिकार, मुख्यमंत्री योगी ने लिया फैसला | Police station will be stripped of the right to check paper of vehicle | Patrika News
लखनऊ

थाना पुलिस से छिनेगा वाहनों के कागज चेक करने का अधिकार, मुख्यमंत्री योगी ने लिया फैसला

उत्तर प्रदेश में अब थाना पुलिस के हाथ से जल्द ही वाहनों के कागज की चेकिंग का अधिकार सरकार द्वारा छीन लिया जाएगा।

लखनऊSep 07, 2020 / 01:22 pm

Neeraj Patel

थाना पुलिस से छिनेगा वाहनों के कागज चेक करने का अधिकार, मुख्यमंत्री योगी ने लिया फैसला

थाना पुलिस से छिनेगा वाहनों के कागज चेक करने का अधिकार, मुख्यमंत्री योगी ने लिया फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब थाना पुलिस के हाथ से जल्द ही वाहनों के कागज की चेकिंग का अधिकार सरकार द्वारा छीन लिया जाएगा। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की कार्यप्रणाली सुधारने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं कि अब प्रदेश में थाना पुलिस मुख्य रूप से वाहनों के कागज चेक नहीं कर सकेगी।

इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जिले में केवल ट्रैफिक पुलिस ही वाहनों के कागज की चेकिंग करेगी। इसके लिए भी शासन द्वारा मानक तय किए गए हैं। बता दें कि सरकार को पुलिस कागज चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

वहीं, यूपी पुलिस पर वाहन चेकिंग की आड़ में अवैध वसूली का भी आरोप लगता रहा है। इसलिए सरकार ने पुलिस की कार्यप्रणाली सुधारने के लिए वाहन की चेकिंग करने वाले थाना पुलिस से यह अधिकार छीन लिया है।

Home / Lucknow / थाना पुलिस से छिनेगा वाहनों के कागज चेक करने का अधिकार, मुख्यमंत्री योगी ने लिया फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो