scriptप्रदेश सरकार का अब तक सबसे बड़ा ऐलान, 25 हजार पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सेवा करेगी समाप्त | Preparations to end the service of 25 thousand home guards | Patrika News
लखनऊ

प्रदेश सरकार का अब तक सबसे बड़ा ऐलान, 25 हजार पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सेवा करेगी समाप्त

प्रदेश सरकार का अब तक सबसे बड़ा ऐलान, 25 हजार पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सेवा करेगी समाप्त

लखनऊSep 09, 2019 / 11:08 am

Ruchi Sharma

प्रदेश सरकार का अब तक सबसे बड़ा ऐलान, 25 हजार पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सेवा करेगी समाप्त

प्रदेश सरकार का अब तक सबसे बड़ा ऐलान, 25 हजार पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सेवा करेगी समाप्त

लखनऊ. प्रदेश की योगी सरकार (Uttar Pradesh Government) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर सबसे बड़ा फैसला लेने जा रही है। प्रदेश सरकार यूपी में 25 हजार होमगार्डों (Home Guard) की सेवा समाप्त करने की तैयारी कर रहा है। यह होमगार्डों के लिए बड़ा झटका होगा। दरअसल एससी के आदेश के अनुसार योगी सरकार होमगार्ड स्वयंसेवकों को पुलिस के बराबर वेतन व एरियर देने पर सहमत हो गई है। वहीं ज्यादा खर्च की वजह से 25000 होमगार्डों की तैनाती खत्म करने पर विचार कर रही है। शीर्षक कोर्ट के 30 जुलाई के आदेश के अनुपालन के संबंध में 8 अगस्त को तत्कालीन मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडे () की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। इस बैठक में बताया गया कि गृह विभाग के बजट से भुगतान के आधार पर ड्यूटी करने वाले 25000 होमगार्ड की तैनाती खत्म करने का फैसला लिया जा रहा है।
एक करोड़ 68 लाख रुपए की होगी बचत

प्रदेश में 92 हजार होमगार्ड हैं। इनमें से करीब 87 हजार ड्यूटी कर रहे हैं। शीर्ष कोर्ट के आदेश पर इन्हें 500 के बजाय 672 रुपए दैनिक भत्ता मिलेगा। यानि प्रति होमगार्ड 172 रुपए रोजाना खर्च बढ़ जाएगा। यानी 87 हजार होमगार्डों के हिसाब से रोजाना एक करोड़ 49 लाख 64 हजार का अतिरिक्त खर्च। सरकार 6 दिसंबर 2016 से एरियर भी देगी। इस पर आने वाले खर्च का रास्ता 25000 होमगार्डों की तैनाती खत्म कर निकालने की तैयारी चल रही है। यानी 672 रुपए प्रति दिन के हिसाब से रोजाना एक करोड़ 68 लाख रुपए की बचत होगी।

Home / Lucknow / प्रदेश सरकार का अब तक सबसे बड़ा ऐलान, 25 हजार पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सेवा करेगी समाप्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो