scriptQuick Read : तीन ट्रक और एक बाइक में जबरदस्त टक्कर, ट्रक ड्राइवर की ज़िंदा जलकर मौत | Quick Read Three trucks and a bike collide and truck driver died alive | Patrika News
लखनऊ

Quick Read : तीन ट्रक और एक बाइक में जबरदस्त टक्कर, ट्रक ड्राइवर की ज़िंदा जलकर मौत

पत्रिका उत्तर प्रदेश पर देखें आज की कुछ प्रमुख खबरें-

लखनऊApr 20, 2021 / 05:06 pm

Neeraj Patel

Fire accident

Quick Read Three trucks and a bike collide and truck driver died alive

लखनऊ. यूपी के प्रतापगढ़ जिले में नगर कोतवाली के कटरा चौराहे पर तीन ट्रकों और एक बाइक में जबरजस्त टक्कर हुई। इस टक्कर से तीनो गाड़ियां 11 हजार वोल्ट के विद्युत पोल में जा भिड़ी, जिससे तीनों गाड़ियों में भीषड आग लग गई। आग की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर ज़िंदा जल गया। दो लोगो की हालात गम्भीर बनी हुई है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। तीनों गाड़िया अलग-अलग दिशा से तेज रफ्तार के चलते चौराहे पर टकराई। 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 10:30 बजे से शुरू किए आग बुझाने का कार्य रात्रि 1:30 बजे आग पर पाया काबू। क्रेन लगा कर जलती ट्रक को अलग करने का प्रयास किया गया।

मरीज की मौत पर स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

बांदा. जिले में इन दिनों कोरोना का कहर जोरों पर जारी है। कोरोना की चपेट में आकर आए दिन मौत हो रही हैं और लगभग 150 से ऊपर लोग रोजाना कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से मरने वाले एक महिला और एक पुरुष दोनों के परिजनों ने मर्चरी में जमकर हंगामा किया है। परिजनों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही के चलते हमारे परिजनों की मौत हो रही है, कोरोना जांच होने के बाद भी कोरोना रिपोर्ट नहीं दी जा रही है। अगर इलाज की बात की जाए तो इलाज में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। नाराज परिजनों ने मर्चरी में जमकर काफी देर हंगामा किया।

लोहिया हॉस्पिटल में वैक्सीन हुई खत्म, नहीं लगाई जा रही पहली डोज

फर्रुखाबाद. जिले में डाॅ. राम मनोहर लोहिया पुरूष अस्पताल में कोविड-19 के वैक्सीनेशन का काम पूरे समय बंद रहा। वैक्सीनेशन कराने के लिए दूर दराज से आए लोग मायूस होकर वापस लौट गए। यहां सुबह से लाइन में लगे लोगो के बीच काफी धक्का, मुक्की भी हुई लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। जो थोड़ी बहुत वैक्सीन आई वह दूसरी डोज वालो को लगाई गई। पहली डोज वालों को वैक्सीन नहीं लगाई गई और वॉयस कर दिया गया। डाॅ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड-19 की वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। जिसकी वजह से रोज की तरह आज भी लोग सुबह से ही अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। लोगों ने वैक्सीनेशन होने की उम्मीद को लेकर लाइन में लग गए।

भदोही कोविड अस्पताल में चार की मौत

भदोही. जिले में 24 घण्टे में एल टू कोविड अस्पताल में चार मरीजों की मौत हो गई है। इन चारो मरीजों को जब एल टू कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया तब इन मरीजों की हालत बहुत ही गंभीर थी। वहीं अभी अस्पताल 16 मरीज ऐसे है जिन्हे ऑक्सीजन पर रखा गया है। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की है कि गंभीर मरीजों को घरो में न रखे अगर उन्हें दिक्क्त हो रही है। तत्काल अस्पताल में भर्ती कराएं। इन दिनों लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बनाए गए एल टू अस्पताल में चार मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी ने बताया की 24 घंटे में चार मरीजों की मौत हुई है जब इन मरीजों की एल टू कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया तब इनकी हालत बहुत ही नाजुक थी l

बाबा ने नातिन के साथ किया दुष्कर्म, हत्या कर छुपाया था शव

बांदा. जिले में एक दुष्कर्म की सनसनीखेज जघन्य वारदात सामने आई है जहां एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ हवस के पुजारी परिवारिक बाबा ने ही अपनी नातिन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद परिवारिक बुजुर्ग व्यक्ति ने 5 साल की मासूम बच्ची की गला दबाकर और निर्मम तरीके से हत्या करके शव को छुपा दिया था। कई घंटे बाद जब मासूम बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने खोजबीन तलाश शुरू की इसके बाद मासूम बच्ची घर के पास ही एक जगह गुरवाही सार में पड़ी थी।

Home / Lucknow / Quick Read : तीन ट्रक और एक बाइक में जबरदस्त टक्कर, ट्रक ड्राइवर की ज़िंदा जलकर मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो