लखनऊ

2000 Note: 2 हजार की नोट सर्कुलेशन से बाहर होने पर अखिलेश यादव बोले- “कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ में आती है”

2,000 Rupee Note: आरबीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं। इसके बाद अब अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा।

लखनऊMay 19, 2023 / 09:56 pm

Anand Shukla

2 हजार के नोट सर्कुलेशन से बाहर होने के बाद अखिलेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधा।

2,000 Rupee Note: आरबीआई ने आज यानी शुक्रवार को कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं। लेकिन ये लीगल टेंडर बने रहेंगे। आप इन नोटों को बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं। इसके बाद से विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि “कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है… 2000/- के नोट के मामले में भी ऐसा ही हुआ है लेकिन इसकी सजा इस देश की जनता और अर्थव्यवस्था ने भुगती है। शासन मनमानी से नहीं, समझदारी और ईमानदारी से चलता है।”
यह भी पढ़ें

Ajay Mishra Teni: प्रभात हत्याकांड मामले में अजय मिश्र टेनी हुए बरी, लेकिन अभी दर्ज हैं कई मुकदमें

आरबीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके दी जानकारी
आरबीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि दो हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। हांलाकि, यह लीगल टेंडर बना रहेगा। 2,000 रुपये का यह नोट नवंबर 2016 में लाया गया था। आप 23 मई से बैंकों में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये ही बदलवाए जा सकेंगे। इन नोटों को आप 30 सितंबर तक बदलवा सकेंगे। तब तक आप इन नोटों से मार्केट में खरीद-फरोख्त कर सकते हैं।
नोट बंदी के बाद लाया गया 2 हजार का नोट
दो हजार रुपये के नोट को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। पुराने 500 और 1000 रुपये को नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटो को लाया गया था। दो हजार रुपये को लाने का उद्देश्य दूसरे नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था। इसलिए 2,000 रुपये के बैंकनोट्स की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।
यह भी पढ़ें

UP Politics: निकाय चुनाव 2023 में भाजपा को भारी जीत दिलाने में योगी के इस मंत्री का अहम रोल, जानिए कैसे पार लगा दी नैया?

Home / Lucknow / 2000 Note: 2 हजार की नोट सर्कुलेशन से बाहर होने पर अखिलेश यादव बोले- “कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ में आती है”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.