लखनऊ

इस फ़िल्मी राइटर ने पूछा – पद्मावती फिल्म के विरोधी लड़कियों से छेड़छाड़ पर क्यों रहते हैं चुप

राज शांडिल्य ने लिखा है कि वर्तमान की किसी को नहीं पड़ी, इतिहास के बाप बनके घूम रहे हैं।

लखनऊNov 13, 2017 / 01:24 pm

Laxmi Narayan

लखनऊ. संजय लीला भंसाली की फिल्म Padmavati के रिलीज होने से पूर्व ही फिल्म के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन हो रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी संजय लीला भंसाली को विरोध का सामना करना पड़ा था। अब फिल्म के रिलीज होने के पूर्व ही जिस तरह से विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं तो कई फिल्मकारों और फ़िल्मी हस्तियों ने संजय लीला भंसाली का बचाव किया है। फिल्म का बचाव करने वालों में ताजा नाम जुड़ा है स्क्रिप्ट राइटर राज शांडिल्य का। उन्होंने Facebook पर खुलकर फिल्म का समर्थन किया और विरोध करने वालों को नसीहत दी है।
यह भी पढ़ेंबढ़ी कीमतों पर कंट्रोल के लिए सरकार बेच रही सस्ते दर पर प्याज और टमाटर

क्या लिखा है फेसबुक पर

उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले राज शांडिल्य ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है – ‘ ये जानते हुए भी कि हर दिन कहीं न कहीं किसी लड़की से छेड़छाड़ हो रही है, तो कोई आवाज़ नहीं उठा रहा, लेकिन “Padmavati” फ़िल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है या नहीं ये पता भी नहीं लेकिन फिर भी आवाज़ उठा रहे हैं। वर्तमान की किसी को नहीं पड़ी इतिहास के बाप बनके घूम रहे हैं।” राज की इस पोस्ट पर ज्यादातर लोगों ने सहमति भी जताई है।
यह भी पढ़ें – निजी थर्मल पॉवर प्लांटों में हुआ बड़ा घोटाला, सीएजी से कैपिटल कास्ट की जांच कराने की मांग

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं राज

स्क्रिप्ट राइटर राज शांडिल्य की संजय दत्त अभिनीत फिल्म भूमि पिछले दिनों रिलीज हुई है। इससे पहले वे वेलकम बैक और कॉमेडी सर्कस के जरिये काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। फ़िल्मी लेखन में व्यस्त राज आमतौर पर सामाजिक और राजनैतिक विषयों पर व्यंग्यात्मक तरीके से सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हैं। हालिया दिनों में राज का यह पहला पोस्ट है जब उन्होंने किसी विषय पर सीधे तौर पर अपनी राय रखी है।

Home / Lucknow / इस फ़िल्मी राइटर ने पूछा – पद्मावती फिल्म के विरोधी लड़कियों से छेड़छाड़ पर क्यों रहते हैं चुप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.