scriptयुवाओं के लिये खुशखबरी, सचिवालय और वन विभाग में 693 पदों पर नौकरी जल्द | Sarkari Naukri in Van Vibhag UPSSSC Sachivalay | Patrika News
लखनऊ

युवाओं के लिये खुशखबरी, सचिवालय और वन विभाग में 693 पदों पर नौकरी जल्द

यूपीएसएसएससी (UPSSSC) विभिन्न विभागों में 693 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकालने वाली है।

लखनऊJul 10, 2019 / 02:14 pm

आकांक्षा सिंह

upsssc

युवाओं लिये खुशखबरी, सचिवालय और वन विभाग में 693 पदों नौकरी जल्द

लखनऊ. यूपीएसएसएससी (UPSSSC) विभिन्न विभागों में 693 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकालने वाली है। वन विभाग (Forest department) में प्रमुख वन संरक्षक की ओर से आयोग को वन रक्षकों की रिक्त 596 पदों तथा वन्य जीव रक्षकों की रिक्त 59 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा गया है। इसी तरह शासन के सचिवालय प्रशासन विभाग (Secretariat administration department) में विधान भवन रक्षक के 34 वा अग्नि रक्षक के चार रिक्त पदों पर प्रस्ताव भेजा है। इन सभी 693 पदों के लिए एक ही अर्हता वह एक ही परीक्षा पाठ्यक्रम है। इसलिए आयोग दोनों ही विभागों से आए प्रस्ताव के लिए एक ही विज्ञापन से आवेदन आमंत्रित करने की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें – upsssc एग्जाम देने वालों के लिये बड़ी खबर, अब परीक्षा देने से पहले ही पता चल जाएगा रिजल्ट

नहीं होगी इंटरव्यू

आयोग के परीक्षा नियंत्रक विपिन मिश्रा ने बताया कि इन भर्ती प्रस्तावों के परीक्षण की कार्यवाही चल रही है। जल्दी इन के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती सरकार की नई व्यवस्था के तहत लिखित व फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगी। इंटरव्यू की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। 20 नवंर का इंटरव्यू खत्म होने की वजह से 200 नंबर का लिखित परीक्षा कराई जा सकती है। वनरक्षक की 596, वन जीव रक्षक की 59, वन भवन रक्षक कीॆ 38, अग्नि रक्षक की 4 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो