scriptआइआइटी करने वालों के लिये बुरी खबर, इस कॉलेज की बढ़ गई फीस, अब सालान भरने होंगे इतने लाख रुपये | kanpur IIT annual college semester course fees latest news | Patrika News

आइआइटी करने वालों के लिये बुरी खबर, इस कॉलेज की बढ़ गई फीस, अब सालान भरने होंगे इतने लाख रुपये

locationकानपुरPublished: Jul 10, 2019 01:24:09 pm

– कानपुर आइआइटी की बढ़ी फीस, देने होंगे सालाना 103550- मेसचार्ज और हास्टल चार्ज भी बढ़ा- मेस के लिए देना होगा 12125 रुपए हर साल

kanpur iit

आइआइटी करने वालों के लिये बुरी खबर, इस कॉलेज की बढ़ गई फीस, अब सालान भरने होंगे इतने लाख रुपये

कानपुर. कानपुर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology Kanpur IIT) ने अपनी फीस बढ़ा दी है। संस्थान ने फीस चार्ट जारी करते हुए बीटेक, एमबीए, एमएससी, स्नातकोत्तर के सभी विषय व पीएचडी की फीस की जानकारी दी। सत्र 2019-20 से बीटेक छात्रों को प्रति सेमेस्टर 1,03,550 रुपये फीस देनी होगी, जो पिछले वर्ष तक 1,02,192 रुपये थी। आइआइटी प्रशासन ने बीटेक की ट्यूशन फीस पहले की तरह एक लाख रुपये रखी है तो एमबीए व पीएचडी समेत अन्य कोर्स की ट्यूशन फीस में भी इजाफा नहीं किया है। छात्रावास मेंटीनेंस समेत अन्य मदों में वृद्धि किए जाने पर मुहर लगाई गई है। इस बार बीटेक व बीएस (बैचलर ऑफ साइंस) की 1018 सीटों पर प्रवेश लेने वाले छात्रों पर बढ़ी फीस लागू होगी। इसके अलावा स्नातकोत्तर व पीएचडी के छात्रों को ट्यूशन फीस के साथ विभिन्न मदों में बढ़ाई गई फीस का अतिरिक्त पैसा देना होगा। वहीं, छात्रावास मेस की फीस 11,200 से बढ़ाकर 12,125 कर दी गई है। इस तरह छात्रों की जेब पर 2283 रुपये का भार बढ़ेगा। आइआइटी में नया सत्र 29 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। बीटेक, एमबीए व स्नातकोत्तर के अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र कक्षाएं प्रारंभ होने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनके साथ पुराने छात्र-छात्राओं की कक्षाएं भी इसी तारीख से प्रारंभ होंगी। आइआइटी निदेशक प्रो. अभय करंदीकर का कहना है कि छात्रों को सुविधाओं देने के लिए फीस में मामूली वृद्धि की गई है। ट्यूशन फीस को नहीं छुआ गया है लेकिन अन्य मदों में कुछ फीस जरूर बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़ें – यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, फॉर्म भरने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, इस बार होगा बड़ा बदलाव़


ये रहेगी फीस

बीटेक : 103550

एमबीए : 73550

स्नातकोत्तर के अन्य कोर्स (गैर प्रायोजित) : 8550

स्नातकोत्तर के अन्य कोर्स (प्रायोजित) : 28550

पीएचडी (गैर प्रायोजित) : 6050

पीएचडी (प्रायोजित) : 28550

एमएससी : 6650

(प्रति सेमेस्टर फीस के अलावा 2283 रुपये व छात्रावास की फीस अलग)

यह भी पढ़ें – UPSSSC एग्जाम देने वालों के लिये बड़ी खबर, अब परीक्षा देने से पहले ही पता चल जाएगा रिजल्ट

यह रहेगी अन्य फीस

कॉशनमनी : 7000 रुपये

प्रवेश पत्र, ग्रेड कार्ड, मेडिकल एग्जामिनेशन, स्टूडेंट वेलफेयर फंड, छात्रावास प्रवेश, पूर्व छात्र संघ, पब्लिकेशन, कॅरियर डेवलपमेंट प्रोग्राम : 2950 रुपये

यह भी पढ़ें – एमबीबीएस करने वालों स्टूडेंट्स के लिये बहुत बुरी खबर, इन बड़े कालेजों में नहीं मिलेगा एडमिशन

गरीबों की माफ होगी फीस


वहीं जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय एक लाख तक है उनकी पूरी फीस माफ होगी। इसके अलावा जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय पांच लाख तक है उनके ट्यूशन फीस में भी छूट दी जाएगी। ऐसे छात्रों से एक लाख के बजाय 33,333 ट्यूशन फीस ली जाएगी। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी छात्रों की भी ट्यूशन फीस माफ कर दी जाएगी। ऐसे छात्रों के लिए हॉस्टल फीस में भी रियायत दी जाएगी। आईआईटी की एक सेमेस्टर की ट्यूशन फीस एक लाख है इससे किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है हॉस्टल फीस 1275 है। बता दें कि हर साल 102192 फीस ली जाती थी। इस बार 10355हो गई है। वही मेस चार्ज 11200 से बढ़ाकर 12125 कर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो