scriptआईपीएस अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, योगी सरकार ने लागू किया नया सिस्टम, इस फैसले से आलाकमन मे मचा हड़कंप | senior ips officers made nodal officers in distrct for crime control | Patrika News
लखनऊ

आईपीएस अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, योगी सरकार ने लागू किया नया सिस्टम, इस फैसले से आलाकमन मे मचा हड़कंप

– अपराध नियंत्रण के लिए सरकार ने निकाला नया फार्मूला
– बेपटरी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला
– अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी किया आदेश

लखनऊOct 15, 2019 / 02:23 pm

Karishma Lalwani

यूपी में अपराध रोकने की जिम्मेदारी सीनियर आईपीएस अफसरों की, हर जिले में तैनात होंगे नोडल अफसर

यूपी में अपराध रोकने की जिम्मेदारी सीनियर आईपीएस अफसरों की, हर जिले में तैनात होंगे नोडल अफसर

लखनऊ. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बेपटरी कानून व्यवस्था (Law and Order) को पटरी पर लाने के लिए सीनियर आईपीएस अफसरों (IPS Officers) को बड़ी जिम्मेदारी दी है। अपराध नियंत्रण के लिए सरकार ने नया फार्मूला निकाला है। यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए योगी सरकार ने नोडल अफसर का सिस्टम लागू किया है। जिस प्रकार हर राज्यों में जिले के प्रभारी मंत्री होते हैं, उसी प्रकार यूपी में सीनियर आईपीएस अफसरों को नोडल अफसर बनाया गया है। इसके तहत अब हर जिले में नोडल अफसर की तैनाती की गई है। यह अफसर जिले में अपराध की स्थिति पर लगाम लगाने का कार्य करेंगे।
प्रभारी मंत्रियों की तर्ज पर अब प्रभारी पुलिस अधिकारियों को जिले का नोडल अफसर बनाया गया है। इनमें एडीजी, आईजी व डीआईजी के पद पर तैनात अधिकारियों को जिम्मेेदारी दी गई है। यह सभी अफसर जोन में एडीजी व रेंज में आईजी के साथ जिले में अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर रखेंगे। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में डीजी से लेकर आईजी स्तर तक के नोडल अफसरों की तैनाती का आदेश जारी किया है।
कहां किसकी तैनाती

अमेठी से एल वी एंटोनी देवकुमार, अपर पुलिस महानिदेशक
अम्बेडकरनगर से संजीव गुप्ता, पुलिस महानिदेशक
अमरोहा से बृजराज मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक
अलीगढ़ से आरपी सिंह, पुलिस महानिदेशक
आगरा से आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक
आजमगढ़ से विजय मौर्या, अपर पुलिस महानिदेशक
इटावा से हरीराम शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक
प्रयागराज से आशुतोश पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक
उन्नाव से अंजू गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक
एटा से प्रितेंद्र सिंह, पुलिस उप महानिदेशक
औरेया से विजय भूषण, पुलिस उप महानिदेशक
कन्नौज से एन रिवंदर, पुलिस महानिदेशक
कुशीनगर से दावा शेरपा, अपर पुलिस महानिदेशक
कानपुर देहात से मोहित अब्बास, पुलिस महानिरीक्षक
कासगंज से सुजानवीर सिंह, पुलिस महानिदेक
कौशाम्बी से एमके बशाल, अपर पुलिस महानिदेशक
गाजियाबाद से विनोद कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक
गाजीपुर से एचसी अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, सतर्कता
गोण्डा से जीएल मीना, पुलिस महानिदेशक, होमगार्ड
गोरखपुर से ध्रुव कांत ठाकुर, अपर पुलिस महानिदेशक
गौतमबुद्धनगर से संजय सिंघल, अपर पुलिस महानिदेशक
चंदौली से असीम कुमार अरुण, अपर पुलिस महानिदेशक
चित्रकूट से विश्वजीत महापात्रा, पुलिस महानिदेशक, फायर सर्विस
जालौन से सुभाष चंद्र बघेल, पुलिस उप महानिदेशक
जौनपुर से विजय सिंह मीणा, पुलिस महानिरीक्षक
झांसी से संजय एम तारडे, अपर पुलिस महानिदेशक
देवरिया से केएस प्रताप कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक
प्रतापगढ़ से सुजीत पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक
पीलीभीत से अविनाश चंद्र, अपर पुलिस महानिदेशक
अयोध्या से एस एन सावत, अपर पुलिस महानिदेशक
फतेहपुर से केबी सिंह, पुलिस उप महानिदेशक
फर्रुखाबाद से प्रेम प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक
फिरोजाबाद से आरके विश्वकर्मा, पुलिस महानिदेशक, भर्ती बोर्ड
बदायूं से राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस उप महानिरीक्षक
बरेली से अभय कुमार प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक
बुलंदशहर से राजीव कृष्ण, अपर पुलिस महानिदेशक
बलरामपुर से महेंद्र मोदी, पुलिस महानिदेशक, विशेष जांच
बलिया से रवि जोसफ लोक्कू, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा
बस्ती से अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो