scriptशाहजहांपुर में अधजली छात्रा का लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज, पिता को बेटी के होश में आने का इंतजार | shahjahanpur burnt girl student treatment in civil hospital lucknow | Patrika News
लखनऊ

शाहजहांपुर में अधजली छात्रा का लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज, पिता को बेटी के होश में आने का इंतजार

– पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद का कॉलेज फिर सुर्खियों में- हाईवे किनारे अधजली अवस्था में मिली बीए की छात्रा, जांच में जुटी पुलिस- पिता सुबह छोड़ गए कॉलेज, शाम में 10 किमी दूर बेहोश मिली

लखनऊFeb 23, 2021 / 08:26 pm

Hariom Dwivedi

lko.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर. शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद का एसएस कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है। कॉलेज से लापता हुई बीए की छात्रा हाईवे के किनारे अधजली हालत में मिली। लड़की निर्वस्त्र थी। उसके बदन पर न तो कोई कपड़ा था और न ही दूसरा कोई सामान उसके पास मिला। छात्रा की हालत बेहद नाजुक है। शाहजहांपुर कॉलेज के चिकित्सकों ने इलाज के लिए उसे लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बर्न यूनिट के बाहर खड़े पीड़ित छात्रा के पिता ने मुझे कुछ नहीं मालूम है आखिर मेरी मेरी बेटी के साथ क्या हुआ? जब बेटी होश में आएगी, तभी पूरा सच पता चल सकेगा। छात्रा हाइवे पर कैसे पहुंची। उसके साथ क्या वारदात हुई। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
घटना थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर नगरिया मोड़ की है। यहां छात्रा अधजली हालत में पड़ी थी। सूचना पर पुलिस ने युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। युवती पूरे तरीके से निर्वस्त्र थी। बड़ी मुश्किल से लड़की ने अपने पिता का मोबाइल नंबर बताया। छात्रा जलालाबाद थाना क्षेत्र की है। सुबह उसके पिता कॉलेज छोड़कर आए थे। फिर वह कॉलेज से लापता हो गई थी। पिता ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। देर शाम कॉलेज से 10 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे के किनारे खेत में वह गंभीर हालत में जली अवस्था में मिली। शहाजहांपुर एसपी एस. आनंद के मुताबिक लड़की के बयान के बाद ही पता चल पाएगा कि उसके साथ क्या वारदात हुई है। फिलहाल छात्रा को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। परिवार वाले भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं।

Home / Lucknow / शाहजहांपुर में अधजली छात्रा का लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज, पिता को बेटी के होश में आने का इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो