scriptअखिलेश के मंच पर पहुंचे यशवंत-शत्रुघन, बोले- उखाड़ फेंकनी है ये सरकार | Shatrughan sinha and yashwant sinha share stage akhilesh yadav | Patrika News
लखनऊ

अखिलेश के मंच पर पहुंचे यशवंत-शत्रुघन, बोले- उखाड़ फेंकनी है ये सरकार

अखिलेश के मंच पर पहुंचे यशवंत-शत्रुघन, बोले- उखाड़ फेंकनी है ये सरकार

लखनऊOct 11, 2018 / 05:25 pm

Prashant Srivastava

gg

अखिलेश के मंच पर पहुंचे यशवंत-शत्रुघन, बोले- उखाड़ फेंकनी है ये सरकार

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित जयप्रकाश नारायण की जयंती कार्यक्रम में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा पहुंचे। इस दौरान दोनों ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। यशवंत सिन्हा बोले, आज हम जयप्रकाश जयंती पर ये संकल्प लेते है कि दिल्ली की सरकार को उखाड़ कर फेकना है। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, मोदी जी जिस स्टेशन पर चाय बेचते थे तब वह स्टेशन बना ही नही था। वहीं विदेश मंत्री केवल ट्वीटर मंत्री हैं।
राफेल को लेकर सरकार को घेरा

वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सुर से सुर मिलाते हुए कहा कि केंद्र सरकार को जवाब देना होगा। तो वहीं, यशवंत सिन्हा ने कहा कि मौजूदा वक्त में देश के हालात इमरजेंसी से भी बदतर हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “जुमलेबाजी और खोखला वायदा नहीं चलेगा. नोटबंदी का फैसला पार्टी का नहीं था. बीजेपी में तानाशाही चल रही है। नोटबंदी पर गरीबों के बारे में कुछ नहीं सोचा गया. नोटबंदी के बाद जीएसटी लागू कर व्यापारियों की कमर तोड़ दी गई. राफेल डील पर सरकार को जवाब देना होगा।”
जानें क्या बोले यशवंत सिन्हा

– मैं राजनीति में जयप्रकाश नारायण जी से प्रभावित हो कर आया।

-अगर हम चेते नहीं तो देश का बहुत नुकसान होगा। लोकतांत्रिक संस्थाएं खतरे में हैं।
-अगर हम एकजुट होकर लड़ें तो जीत हमारी होगी। यूपी से बीजेपी की छुट्टी हो चुकी है।

जानें क्या बोले शत्रुघन सिन्हा-


देश के युवाओं के नेता जानदार व शानदार अखिलेश यादव जिंदाबाद –
अखिलेश यादव का जादू देश के युवाओं पर सर चढ़कर बोलता है –


-मोदी सरकार पर शत्रुघन सिन्हा ने साधा निशाना कहा लोग कहते है मैं बीजेपी के सांसद होकर आप बगावत करते है तो मैं कहता हूँ अगर सच कहना बगावत है तो मैं बागी हूँ।
– नोटबंदी पार्टी का फैसला नही था नोटबंदी तुगलकी फरमान था।
-जीएसटी जहाँ लगाना चाहिए वहां नही लगाया जहां नही लगाना वहां लगाया गया।
-मेरे यहां भी छापा मारा गया है, मुझे भी कम परेशान नही किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो