scriptलखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से इन ट्रेनों का संचालन बंद, गोरखपुर, आगरा, बाराबंकी से कानपुर तक चलेगी वंदे भारत | Sleeper Vande Bharat run from Gorakhpur, Agra, Barabanki to Kanpur 5 trains stopped from Lucknow's Charbagh railway station | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से इन ट्रेनों का संचालन बंद, गोरखपुर, आगरा, बाराबंकी से कानपुर तक चलेगी वंदे भारत

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से अगले दो दिनों तक कुछ ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। इसको लेकर रेलवे ने आदेश जारी किया है। इसके तहत चारबाग रेलवे स्टेशन पर दो दिन अमृतसर-हावड़ा मेल, लखनऊ- शाहजहांपुर स्पेशल और धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस सहित कई कुछ खास ट्रेनों का संचालन नहीं होगा।

लखनऊApr 10, 2024 / 08:29 am

Ritesh Singh

 Railway News

लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से नहीं चलेंगी पांच ट्रेनें।

रेलवे ने लखनऊ (चारबाग) आने वाली दो ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है। 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 10 और 11 अप्रैल को आलम नगर से ट्रांसपोर्ट नगर-उतरेटिया होते हुए सुल्तानपुर के रास्ते चलेगी। इसके अलावा स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है, जिसे गोरखपुर, आगरा , बाराबंकी, कानपुर तक चलाने की योजना है, काम बहुत तेजी के साथ चल रहा है।
यह भी पढ़ें

शिक्षा विभाग का नया आदेश, कक्षा आठ तक स्कूलों का फिर बदला समय

13006 अमृतसर-हावड़ा मेल भी 10 अप्रैल तक चारबाग न आकर आलमनगर से ट्रांसपोर्ट नगर-उतरेटिया होते हुए जाएगी। 04319 लखनऊ- शाहजहांपुर स्पेशल 10 अप्रैल को और 04320 शाहजहांपुर-लखनऊ स्पेशल 10 व 11 अप्रैल को, 04355 लखनऊ- बालामऊ स्पेशल 10 अप्रैल को निरस्त होगी।
यह भी पढ़ें

Good News: ‘सुपर 30’ के तर्ज पर मिलेगी यूजीसी नेट और जेआरएफ की मुफ्त कोचिंग, यहां जानें डिटेल

गोरखपुर से वाया लखनऊ आगरा तक जल्द ही स्लीपर वंदे भारत चलने वाली है। इसका प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे ने दिया था, जिस पर सहमति बन गई है। समय सारणी का प्रस्ताव भी बन गया है। गोरखपुर से आगरा तक चलने वाली स्लीपर वंदे भारत का नंबर 22583 होगा। वापसी में 22584 यह नंबर रहेगा।

Home / Lucknow / लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से इन ट्रेनों का संचालन बंद, गोरखपुर, आगरा, बाराबंकी से कानपुर तक चलेगी वंदे भारत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो