scriptसपा की यह महिला प्रत्याशी है सबसे रईस, जानिए इनकी सम्पत्ति का ब्योरा | SP mayor candidate is richest contestant know her property details | Patrika News
लखनऊ

सपा की यह महिला प्रत्याशी है सबसे रईस, जानिए इनकी सम्पत्ति का ब्योरा

उनके नाम पर चार फ्लैट हैं लेकिन एक भी गाडी नहीं है।

लखनऊNov 07, 2017 / 11:23 pm

Dikshant Sharma

veera vardhan

meera vardhan

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर से मीरा वर्धन ने मेयर कैंडिडेट के तौर पर नामांकन किया है। उनके नामांकन के दौरान दो पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और रविदास मेहरोत्रा भी साथ मौजूद रहे। अपने द्वारा दाखिल किये गए नामांतरण पत्र के अनुसार मीरा अब तक सबसे रहीस उमीदवार रही। उनके पास 18,07,50,000 की अचल सम्पति और 90,95,342 है । इसके अलावा उनके पास 15,14,100 के सोने के आभूषण और 7,50,000 के हीरे के आभूषण हैं। उनके नाम पर चार फ्लैट हैं लेकिन एक भी गाडी नहीं है।

ये भी पढ़ें – नामांकन खत्म होने से 45 मिनट पहले कांग्रेस ने BJP उप मुख्यमंत्री के रिश्तेदार को बनाया मेयर उमीदवार

कौन है मीरा
मीरा सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रही हैं। वे एक बिजनेस वूमेन हैं । मीरा वर्धन स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद् आचार्य नरेंद्र देव की पौत्र बहू हैं। राजधानी के लॉरेटो कॉन्वेंट से उन्होंने अपनी पढ़ाई की और उसके बाद दिल्ली से इंटीरियर डिसाइनिंग और मेरठ से बीए किया ।
मीरा वधर्न का राजधानी में पेट्रोल पम्प है और वे गरीब बच्चों के लिए स्कूल चलाती हैं । ये दोनों ही स्कूल स्लम एरिया में हैं। उनका बेटा जेएनयू में पढ़ता है, जबकि बेटी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली में पढ़ाई कर रही हैं ।
अभी मुलायम से नहीं हुई मुलाक़ात
मीरा ने बताया कि फिलहाल उनकी मुलाक़ात मुलायम सिंह से नहीं हो पाई है । वे जल्द ही उनसे मुलाक़ात कर आशीर्वाद लेंगी। उन्होंने कहा कि वे चाहती हैं निगम हो या जल संस्थान कार्यालय, महिलाओं के लिए ऐसा वातावरण हो कि किसी भी काम के लिए घर के पुरष सदस्य का इंतज़ार न करना पड़े । उनका मकसद किसी क्षेत्र में नहीं गली -गली विकास करना है ।
पार्टी-सपा

नाम-मीरा वर्धन
उम्र-54
एजूकेशन-बीए, इंटीरियर डिजाइनर
ये रहे मौजूद-पूर्व केबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्र, पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा

लिस्ट एक नजर में—–

कुसुम शर्मा

पार्टी- कांग्रेस

शिक्षा- परास्नातक

हैसियत- 65 लाख

नाम – प्रेमा अवस्थी

पार्टी- कांग्रेस

शिक्षा- स्नातक

हैसियत- 1 करोड़

—–

नाम – अनुसूईया शर्मा

पार्टी- कांग्रेस

शिक्षा- एमए, एलएलबी

हैसियत- 16.44 करोड़

नाम – तरुश्री

पार्टी- निर्दल

शिक्षा- स्नातक

हैसियत- 1.05 करोड़

नाम – तबस्सुम सिद्दीकी

पार्टी- निर्दल

शिक्षा- प्राइमरी

हैसियत- 12.20 लाख

नाम – डॉ. नलिनी खन्ना

पार्टी- निर्दल

शिक्षा- एमए, पीएचडी

हैसियत- 99.79 लाख

नाम – अनीता कनौजिया

पार्टी- सब समान पार्टी

शिक्षा- 12वीं

हैसियत- 20.47 लाख

नाम – लज्जावती

पार्टी- निर्दल

शिक्षा-12वीं

हैसियत- 76.22 लाख

नाम – माधुरी मिश्रा

पार्टी- लोक जिम्मेदार पार्टी

शिक्षा- एमए, बीएड

हैसियत- 1 लाख

नाम – सावित्री राजभर

पार्टी- एसबीएसपी

शिक्षा- 12वीं

हैसियत- 56.30 लाख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो