scriptरायसीना की रेस, जानिए मतदान के बाद यूपी के किस नेता ने क्या कहा | Statements of Leaders of Uttar Pradesh on Presidential Election 2017 | Patrika News
लखनऊ

रायसीना की रेस, जानिए मतदान के बाद यूपी के किस नेता ने क्या कहा

वोट डालने के बाद सबने अपने-अपने दावे किये।

लखनऊJul 17, 2017 / 06:40 pm

Laxmi Narayan

Presidential Election 2017

Presidential Election 2017

लखनऊ. सोमवार को राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाले गए। उत्तर प्रदेश के विधायकों ने विधान सभा में बनाये गए मतदान केंद्र पर मत डाला। मुख्यमंत्री सहित उनकी कैबिनेट के मंत्रियों, विधायकों और विपक्षी दलों के विधायकों ने वोट डालें। वोट डालने के बाद सबने अपने-अपने दावे किये।

– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा – कांग्रेस और उसके सहयोगी दल एक दूसरे की टांग खींचते हैं। अच्छा होता कि सभी विपक्षी दल एक साथ एक स्वर में रामनाथ जी को वोट देते।

– जसवंत नगर के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा – नेता जी के निर्देश पर मेरा समर्थन राम नाथ कोविंद को है। कोविंद सेक्युलर हैं और लोहिया की परिपाटी के हैं।

– प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा – कोविंद जी को अग्रिम बधाई। विपक्षी विधायकों से अपील कि यूपी के लाल को वोट दें।

– प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा – सपा के विधायक भी रामनाथ को दे रहे वोट।

– निर्दलीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने कहा – कोविंद जी से मेरे व्यक्तिगत सम्बन्ध हैं।

– वोट करने पहुंचे सपा नेता आज़म खान ने कहा – किसे वोट देना है, नहीं बताऊंगा।

– विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने वोट डालने के बाद कहा – एन डी ए उम्मीदवार का पलड़ा भारी है।

– सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने कहा – यह लड़ाई नैतिक मूल्यों की है। हमने मीरा कुमार जी को वोट किया है।

– सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा – भाजपा ने मर्यादा तोड़ी है। हमने नैतिकता को वोट किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो