scriptकैंसर से जूझ रही 6 वर्षीय बच्ची को मिली नई ज़िन्दगी डाक्टरों ने कर दिखाया यह कारनामा | successful operation 6-year-old girl suffering from Hemangioma tumor | Patrika News
लखनऊ

कैंसर से जूझ रही 6 वर्षीय बच्ची को मिली नई ज़िन्दगी डाक्टरों ने कर दिखाया यह कारनामा

करके दिखाया कारनामा

लखनऊAug 17, 2019 / 08:53 pm

Ritesh Singh

Hemangioma tumor

कैंसर से जूझ रही 6 वर्षीय बच्ची को मिली नई ज़िन्दगी डाक्टरों ने कर दिखाया यह कारनामा

लखनऊ. Cancer से जूझ रही 6 वर्षीय बच्ची की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। यह बच्ची बीते दो साल से जीभ में मांस के उभार से काफी परेशान थी। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उपचार करवाने से पहले इसके अभिभावक उपचार के लिये दिल्ली सहित कई अस्पतालों के कई चक्कर लगा चुके थे। इस सफल सर्जरी का श्रेय प्लास्टिक, कॉस्मेटिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव के सर्जन डॉक्टर निखिल पुरी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. कमलेश वर्मा को जाता है जिन्होने 14 घन्टे की अथक मेहनत के बाद बच्ची को नया जीवन प्रदान किया।
करके दिखाया कारनामा

सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. कमलेश वर्मा बताया कि 6 वर्षीय बच्ची को इस जटिल बीमारी के लक्षण बचपन से ही मौजूद थे लेकिन अभिभावकों को इसका पता बच्ची के 4 वर्ष होने पर चला। २ वर्षो से इस बच्ची के जीभ में खून की नसों का गुच्छा था जिसके कारण बच्ची न ढ़ग से खाना खा रही थी और ना ही बोल पा रही थी। जीभ के आधे से अधिक हिस्से में हेमांगीओमा नामक ट्यूमर विकसित हो चुका था बार-बार रक्तस्राव होने से बच्ची को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। खाना खाने में असमर्थता के कारण बच्ची कमजोर हो गयी थी और 6 वर्ष की उम्र में बच्ची का वजन महज 13 किलो था। डा. वर्मा ने कहा कि बच्ची के काफी कमजोर होने का कारण कैंसर को पूरी तरह से बाहर निकालना और बच्ची को पुनः सामान्य स्थिति में लाना काफी चुनौतिपूर्ण था।
बच्ची की हुई आज छुट्टी

सर्जरी के पश्चात प्लास्टिक,Cosmetic & Reconstructive के सर्जन डॉ. निखिल पुरी ने बच्ची के बाएं हाथ से टिश्यू निकाल कर जीभ से निकाले हुए भाग का माइक्रोवैस्कुलर तकनिक द्वारा पुनर्निर्माण सफलतापूर्वक किया। ऑपरेशन के पश्चात बच्ची को 14 दिनों तक अस्तपताल में स्वास्थ्य लाभ के लिये रखा गया और बच्ची के सामान्य होने के पश्चात उसे अस्तपताल से छुट्टी दे दी गई।
हरवर्ग का होता हैं इलाज

चेयरमैन कार्डियोलॉजीस्ट डॉ. सुशिल गट्टानी ने इस सफल सर्जरी का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा की अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल के लखनऊ में आने से अब लोगों को जटिल उपचार के लिये दूर-दराज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वो आने वाले हर मरीज को विश्व विख्यात सुविधाएं यहीं ही मिल जायेगी जिससे उनका मूल्यवान समय ही बचेगा

Home / Lucknow / कैंसर से जूझ रही 6 वर्षीय बच्ची को मिली नई ज़िन्दगी डाक्टरों ने कर दिखाया यह कारनामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो