scriptयूपी में शुरू ड्रोन से सफाई कार्यों का सर्वे, लखनऊ में बारिश से पहले होगी पूरी सफाई | Survey of cleaning work started by drones in UPbefore rain in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

यूपी में शुरू ड्रोन से सफाई कार्यों का सर्वे, लखनऊ में बारिश से पहले होगी पूरी सफाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर विकास में साफ सफाई अभियान पर फोकस करते हुए योगी आदित्यनाथ ने ड्रोन के माध्यम से सफाई कार्यों एवं विकास कार्यों को जल्द से जल्द करने का आदेश दिया। वहीं लखनऊ नगर निगम आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने इसका भौतिक निरीक्षण भी किया। इस दौरान निर्देश दिये गये कि सभी नालो की सफाई के कार्य का बरसात से पहले पूर्ण करा लिया जाय। ऐसे क्षेत्र जहाँ पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने की सम्भावना हो, वहाँ पर विशेष ध्यान देते हुए समुचित रूप से सफाई करा ली जाय। शहर के समस्त नालों के सफाई कार्य का ड्रोन सर्वे कराकर पाँच दिनों के अंदर रिकॉर्ड प्रस्तुत किए जाए।
 

लखनऊJun 24, 2022 / 11:36 pm

Dinesh Mishra

IIT Kanpur Launched Light Weighted Hawk Drone

IIT Kanpur Launched Light Weighted Hawk Drone

उत्तर प्रदेश में मानसून के दृष्टिगत वर्षा ऋतु में जलभराव की स्थिति से बचने के लिए सभी नाले/नालियों की समुचित साफ सफाई व्यवस्था को लेकर सरकार काफी चिंतित है। जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा शहर के नालो की सफाई कार्य का निरीक्षण ड्रोन कैमरे से कराये जाने के दिशा-निर्देश दिये गये है। नगर निगम आयुक्त लखनऊ अजय कुमार द्विवेदी ने शहर के नालो की सफाई तथा ड्रोन सर्वे कार्य के अवलोकन हेतु भ्रमण किया गया। विक्रमादित्य वार्ड के अंतर्गत विक्रमादित्य मार्ग एन.ई.आर. कालोनी होते हुए महात्मा गांधी मार्ग से रेलवे क्रासिंग तक एवं विक्रमादित्य मार्ग से कालिदास मार्ग होते हुए कैबिनेटगंज तक एवं बैरल नंबर 27 तक लगभग 2310 मीटर नाले का ड्रोन द्वारा किए जा रहे सर्वे का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर के निम्नलिखित 08 बड़े नाले-नालियों की करायी जा रही साफ-सफाई का पर्यवेक्षण
ड्रोन कैमरे द्वारा निरीक्षण व सर्वे किया गया।
ड्रोन कमरे से 8 क्षेत्रों का हुआ सर्वे:-
1- राजाराम मोहन राय के अंतर्गत बहुखण्डी आवास, डालीबाग पुलिया से 1090 बन्धे तक कुल 0.23 किमी का नाला
2- बाबू बनारसी दास वार्ड के अंतर्गत हैदर कैनाल, सदर रामलीला मैदान से पुल के नीचे तक कुल 0.80 किमी नाला
3- बाबू बनारसी दास वार्ड के अंतर्गत शहीदनगर, सदर रामलीला मैदान के पास कुल 0.40 किमी नाला
4- बाबू बनारसी दास वार्ड में उदयगंज कैनाल आफिस दीवार के बराबर कुल 0.29 किमी नाला
5- चन्द्रभानु गुप्त-मोती लाल नेहरू नगर वार्ड के अंतर्गत मवैया टैक्सी स्टैण्ड ढाल कुल 0.20 किमी नाला
6- अम्बेडकर नगर द्वितीय वाउर् में मवैया जंगला कुल 0.50 किमी नाला.
7- लेबर कालोनी के अंतर्गत हैदर कैनाल कच्चा नाला से राजाजीपुरम टम्पो स्टैण्ड से सेन्ट जेम्स स्कूल से बाला जी मंदिर तक कुल 1.20 किमी नाला.
8- चन्द्रभानु गुप्त-मोती लाल नेहरू नगर के अंतर्गत हैदर कैनाल मवैया जंगला से धोबीघाट मोती नगर से सदर रामलीला मैदान तक कुल 0.65 किमी नाला.
इस प्रकार आज 09 नालो की कुल 4.65 किमी का निरीक्षण व ड्रोन रिकॉडिंग की गयी। विशेष अभियान के अंतर्गत 08 ड्रोन से RR विभाग तथा अभियंत्रण द्वारा सभी बड़े नालों का सर्वे कराया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो