scriptसीओ धमकी मामले के बाद स्वाति सिंह के स्टाफ ने की बदसलूकी, मंत्री ने कैमरे को देख लिया ऐसा रुख | Swati Singh's staff misbehaved after CO threat case | Patrika News
लखनऊ

सीओ धमकी मामले के बाद स्वाति सिंह के स्टाफ ने की बदसलूकी, मंत्री ने कैमरे को देख लिया ऐसा रुख

– डीजीपी ने मांगी रिपोर्ट

लखनऊNov 16, 2019 / 03:38 pm

Ruchi Sharma

सीओ धमकी मामले के बाद स्वाति सिंह के स्टाफ ने की बदसलूकी, मंत्री ने कैमरे को देख लिया ऐसा रुख

सीओ धमकी मामले के बाद स्वाति सिंह के स्टाफ ने की बदसलूकी, मंत्री ने कैमरे को देख लिया ऐसा रुख

लखनऊ. योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह एक बार फिर चर्चा में आई है। धोखाधड़ी और ठगी के मामले में लखनऊ में अंसल ग्रुप के खिलाफ जांच चल रही है। मामले में ग्रुप के चेयरमैन से लेकर तमाम लोग फंसे हैं। इस बीच अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक नई एफआईआर को लेकर स्वाति सिंह ने लखनऊ में सीओ कैंट को फोन पर कथित तौर पर धमकी देने का ऑडियो वायरल हो गया है। इस खबर से राजनीति गलियारों में हलचल मच गई है। इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को स्वाती सिंह को तलब किया है।स्वाति सिंह सीएम आवास पहुंची वहीं उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। इस दौरान सीएम योगी ने मंत्री को कड़ी फटकार लगाई। वहीं उधर ऑडियो वायरल होने के बाद राज्य के डीजीपी ओपी सिंह ने मामले में लखनऊ के एसएसपी से रिपोर्ट तलब की है।
उधर सीओ कैंट को धमकाने का मामला सामने आने के बाद मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को अपने आवास पर देख गुस्से में आ गईं और बिना जवाब दिए अपने कमरे में चली गईं। इस दौरान उनके स्टाफ ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी भी की है।
गौरतलब है कि ऑडियो में कथित तौर पर मंत्री स्वाति सिंह सीधे तौर पर सीओ को एफआईआर (FIR) खत्म करने की हिदायत देती हुई सुनाई दे रही हैं। साथ ही वो ये भी कह रही हैं कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो। गौरतलब है कि अंसल ग्रुप के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को 29 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था। वो लंदन जा रहे थे।

Home / Lucknow / सीओ धमकी मामले के बाद स्वाति सिंह के स्टाफ ने की बदसलूकी, मंत्री ने कैमरे को देख लिया ऐसा रुख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो